रायगढ़। बीते बुधवार की सुबह नारायणपुर जिला में हुए आईडी ब्लास्ट में हसौद का एक बेटा शहीद हो गया था जिसके शहादत की खबर ने हसौद क्षेत्र के प्रत्येक वर्ग के लोगों को मायूस कर दिया। इसी कड़ी में गुरुवार की देर शाम रायगढ़ साहू समाज यूथ विंग ने शहर के मध्य स्थित कारगिल चौक पर कैंडल मार्च निकालकर कैंडल जलाते हुए शहीद कमलेश साहू को श्रद्धांजलि दी।
इसके साथ ही शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे समाज सभी युवाओं ने 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान यूथ विंग के शैलेंद्र साहू ने अपनी बात रखते हुए कहा कि समाज के गौरव शहीद कमलेश साहू को जिस तरह कायराना पूर्वक मारा गया यह पूरी तरह निंदनीय है और ऐसे दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि साहू समाज के गौरव शहीद कमलेश साहू के परिवार के साथ सर्व समाज के लोग इस विपदा में खड़े हैं और शासन को चाहिए कि वह जल्द से जल्द आरोपियों को सजा दिलाकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए।