Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

नाबालिग का दैहिक शोषण करने वाला युवक गिरफ्तार, आरोपी दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट में गया जेल    

NEWS 99 रायगढ़। तमनार पुलिस नाबालिग से दुष्कर्म मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुये 24 घंटे के भीतर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

कल बालिका की मां द्वारा थाना तमनार में आरोपित नूतन चैहान (27 साल) के विरूद्ध पिछले 4 महीनों से नाबालिक का शारीरिक शोषण करने संबंधी लिखित आवेदन दिया गया था। प्रार्थीया बताई कि युवक नूतन चैहान का इसके घर आना जाना था। बच्चे भी नूतन के घर जाते थे। पिछले दिनों बड़ी लडकी बताई कि 20 दिसंबर के दोपहर नूतन चैहान के घर गई थी, जहां नूतन शादी कर अच्छे से रखूंगा कहकर शारीरिक संबंध बनाया और उसके बाद भी कई बार संबंध बनाया है। किशोरी के घरवालों ने लोक लाज से बचने नूतन चैहान को लड़की से शादी करने को लेकर चर्चा किये। नूतन चैहान शादी से साफ इंकार कर दिया।

नाबालिग का शारीरिक शोषण के संबंध में प्राप्त आवेदन पर थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर द्वारा तत्काल आरोपित नूतन चैहान (27 साल) पर धारा 376,376(2)(द)  6 च्वबेव ।बज के तहत अपराध कायम कर महिला विवेचक से पीड़ित किशोर बालिका का कथन, मेडिकल कराकर एक टीम आरोपी गिरफ्तारी के लिए रवाना किये। आरोपी नूतन चैहान को पुलिस ने अपराध कायम करने के कुछ देर बाद ही हिरासत में लिया गया जिसे विधिवत मेडिकल कराकर गिरफ्तार किया गया और आज दोपहर न्यायालय पेश कर जेल वारंट पर जेल दाखिल किया गया है।

Popular Articles