NEWS 99 रायगढ़। रायगढ़ जिले की खरसिया विधानसभा में बुधवार की दोपहर बाईक सवार दो अज्ञात लुटेरों ने 46 हजार रूपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत खरसिया चैकी की है जिसके बाद पुलिस अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में जुट गई थी इसी बीच गुरूवार की दोपहर सारंगढ़ पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुती निवासी पीड़ित बरतराम सिदार ने बताया कि वह खेती किसानी का काम है गुरूवार की सुबह 11 बजे वह अपनी पत्नी करमीन बाई के साथ मोटर सायकल में पैसा निकालने अपेक्स बैंक गया हुआ था। जहां दोनों ने अलग-अलग खाते से रकम निकाले। मै अपने खाते से 15 हजार एवं मेरी पत्नी करमीन ने अपने खाते से 31 हजार रूपये निकाले। जिसके बाद दोनों बैंक से घर जाने करीब साढ़े 4 बजे निकले। जिसके बाद पीड़ित पेट्रोल भरवा कर घर जाने के लिये निकला था इसी दौरान अंबेडकर काम्पलेक्स के सामने अस्पताल तिराहा के सामने दो व्यक्ति एक मो.सा. में बैठकर पीछे की तरफ से आये और महिला के हाथों में रखा रूपयो से भरा झोला जिसके अंदर 46 हजार नगद एवं बैंक पासबुक लेकर मंगल बाजार की ओर भाग गए। पैसा लूटने वालो में से मो.सा. चलाने वाला व्यक्ति अपने चेहरे में कपड़ा ढका हुआ था। लूट की घटना के बाद पति पत्नी ने पकड़ो-पकड़ो करके चिल्लाया भी लेकिन लुटेरे नगदी रकम लेकर फरार हो गए।
पीड़ित ग्रामीण ने इस मामले की शिकायत खरसिया चैकी में दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस अज्ञात लूटेरों के खिलाफ धारा 34, 392 के तहत मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपियों को खोजबीन में जुट गई है।
इस संबंध में खरसिया एसडीओपी प्रभात पटेल ने बताया कि खरसिया चैकी क्षेत्र में चलती मोटर सायकल से 46 हजार की लूट करने वाले आरोपी को गुरूवार की दोपहर 12 बजे सारंगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।