NEWS 99 रायगढ़। सड़क दुर्घटनाओं के लिये अभिशप्त माने जाने वाले संबलपुरी मार्ग पर सोमवार को एक बार फिर टेलर की चपेट में आकर बाईक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना में बाईक सवार एक अन्य युवक भी घायल हुआ है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक तमनार थाना अंतर्गत ग्राम कोडकेल निवासी अशोक पटेल उम्र 33 साल आज पूर्वान्ह अपनी बुलेट मोटर सायकल पर कुछ काम से रायगढ़ आने के लिये निकला था। बताया जा रहा है कि उसके घर में किसी का शादी समारोह का आयोजन होना है। जिसके लिये कुछ सामान लेने के लिये वह रायगढ़ के लिये निकला।
दोपहर करीब डेढ बजे जब वह संबलपुरी के पास पहुंचा उसी समय सामने से आ रहे बाईक सवार सुंदर सिंह चौधरी से उसकी बाईक भीड गई और आमने-सामने की टक्कर के बाद अशोक पटेल सडक की ओर जा गिरा, संयोग से उसी समय सामने से आ रहे टेªलर के पहियों के नीचे कुचलकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर दोनों तरफ वाहनों की कतारे लगनी शुरू हो गई। पुलिस को सूचना मिलने पर चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर अपने हमराह स्टाफ के साथ मौके पर पहुचें और घायल बाईक सवार को तत्काल मेडिकल कालेज उपचार हेतु भिजवाने के बाद मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पश्चात शव को पीएम के लिये भिजवाया तथा इस मार्ग पर आवागमन शुरू कराया। इस घटना से कोडकेल स्थित पटेल परिवार में मातम छा गया है।