NEWS 99 रायगढ़। सड़क दुर्घटनाओं में ड्रिंक एंड ड्राइव के केस लगातार सामने आ रहे हैं जिस पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा यातायात पुलिस व थाना, चैकी प्रभारियों को उनके क्षेत्र अंतर्गत स्थापित प्लांटों में गेट पर वाहन चालकों की शराब सेवन की जांच ब्रीथ एनालाइजर से कराया जाने की व्यवस्था कंपनी के माध्यम से कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
कंपनियों द्वारा निर्देशों का पालन किया जा रहा है या नहीं इसकी भी पुलिस नियमित जांच कर रही है। इसी कड़ी में आज डीएसपी ट्राफिक रमेश कुमार चंद्रा, थाना यातायात के स्टाफ के साथ थाना पूंजीपथरा क्षेत्र अंतर्गत नलवा प्लांट, बीएस स्पंज और सिघल प्लांट जाकर औचक चेक किया गया। साथ ही यातायात पुलिस टीम द्वारा मौके पर ब्रीथ एनालाइजर से वाहन चालकों की जांच की गई।
ट्रैफिक डीएसपी द्वारा प्लांटकर्मियों और वाहन चालकों को यातायात सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश दिये और बताये कि ड्रिंक एंड ड्राइव गंभीर समस्या है, इन्हें रोकने ट्रैफिक नियमों को काफी सख्त किया है। पहली बार शराब पीकर ड्राइविंग करते हुए पकड़ा जाता है तो 10,000 रुपये का चालान इसके अलावा 6 महीने की सजा भी हो सकती है। कई मामलों में जुर्माना और जेल, दोनों एक साथ भी हुये हैं। शराब सेवन कर वाहन चलाने से बचें तथा साथी वाहन चालकों को भी शराब पीकर वाहन ना चलाये इसके लिये प्रेरित करने कहा गया