News 99 रायगढ़। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में राहगीरों का चलना आग के दरिया में कूदने जैसा है तो वहीं रामनिवास टाकीज युवक संघ द्वारा राहगीरों एवं धूप और गर्मी से परेशान लोगों को पानी और शरबत पिलाई जा रही है जो की सराहनीय कार्य हैं। युवक संघ प्रेसिडेंट सुरेश गोयल की इस पहल से सैकड़ों लोगों को लाभ मिल रहा है…
गर्मी से बेहाल यात्री जब अपनी प्यार बुझाने शहर के ओव्हर ब्रिज के नीचे रामनिवास टाकीज युवक संघ के द्वारा लगाये गये स्टॉल में निशुल्क शरबत एवं शीतल जल को अपने कंठ से लगाते ही उनकी सराहना करते दिख रहे हैं यही सही मायने में समाजसेवा कही जा सकती है।