Monday, December 23, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

युवकों को डॉयल 112  स्टाफ के सामने विवाद करना पड़ा महंगा, युवकों के कृत्य पर घरघोड़ा पुलिस की तीनों पर प्रतिबंधक कार्रवाई

NEWS 99 रायगढ़। आज सुबह डॉयल 112 अंतर्गत चलने वाली घरघोड़ा राइनो-1 को ग्राम साल्हेपाली, घरघोडा में झगड़ा विवाद के इंवेट पर मौके के लिए रवाना किया गया। मौके पर पहुंचे डॉयल 112 स्टाफ को कॉलर चैतराम राठिया पिता कार्तिक राम राठिया उम्र 39 साल साकिन साल्हेपाली, थाना घरघोडा ने बताया कि बीते रात गांव में महाशिवरात्रि मेला देखने गया था। जहां से सुबह करीबन 5.30 बजे घर आया। उसी समय सीताराम बिंझवार और उसके दो साथी फिर से साथ मेला जाने की जीद कर रहे थे।

इसी बात को लेकर झगडा विवाद हुआ। तब चैतराम ने डायल 112 को फोन कर पुलिस सहायता के लिए बुलाया। डॉयल में कार्यरत पुलिसकर्मी व ईआरवी वाहन के चालक द्वारा तीनो लड़कों को झगड़ा विवाद करने से मना कर रहे थे, जिससे नाराज होकर तीनों लड़के चैतराम राठिया के साथ डॉयल 112 स्टाफ के उपस्थिती में अभद्रता, लडाई झगडा पर उतारू हो गये। डॉयल 112 स्टाफ द्वारा थाना प्रभारी घरघोड़ा को सूचना दी गई।

थाना प्रभारी द्वारा दोनों पक्षों को थाने तलब किया गया और अनावेदक सीताराम बिंझवार पिता रामसिंह उम्र 25 साल, अमन कुमार बिंझवार पिता पवन सिंह उम्र 21 साल एवं तीजराम बिंझवार पिता लच्छीराम बिंझवार उम्र 21 साल तीनों निवासी गितारी, थाना उरगा जिला कोरबा (छ.ग.) के कृत्य पर धारा 151ध्107, 116(3) जाफौ के तहत कार्रवाई कर तहसील न्यायालय घरघोड़ा में पेश किया गया है।

Popular Articles