Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

मांगों और समस्याओं को लेकर युवाओं ने किया उग्र आंदोलन,  सन स्टील में तालाबंदी कर किया प्रदर्शन, आश्वासन के बाद शांत हुआ मामला

NEWS 99 रायगढ़।  घरघोड़ा के समीप सन स्टील के खिलाफ कुछ दिनों पूर्व क्षेत्र वाशियो ने जनप्रतिनिधि, नगर पंचायत उपाध्यक्ष घरघोड़ा उस्मान बेग के नेतृत्व में विभिन्न माँगो व समस्याओं को लेकर स्थानीय प्रशासन में एसडीएम राजस्व व पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए माँगे न माने जाने के विरोध में प्लांट में तालाबंदी करने का फरमान जारी करते हुए उग्र आंदोलन करने का रुख़ अख़्तियार किया था । युवा व क्षेत्र के सर्वमान्य नेता उस्मान बेग ने आज सुबह छह बजे से स्वयं प्लांट के मुख्य गेट पर ताला जड़ते हुए काम काज को बंद कराते हुए अपने विभिन्न माँगो पर अड़कर प्लांट के मुख्य गेट पर क्षेत्र वासीयो के साथ बैठ गए।
आंदोलन व उग्र प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन पुलिस तो अलर्ट थी पर सैकडो की संख्या में इजाफा होते देख प्लांट प्रबंधन दोपहर होते होते, सुबह से चली आ रही उस्मान एंड टीम की ऊर्जा, प्रदर्शन उग्र आंदोलन से उनके समस्त वाजिब माँगो को पूरा करने को मजबूर होना पड़ा।

युवा नेता उस्मान बेग ने माँगो को दोहराते हुए कहा कि सन स्टील एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पिछले लंबे समय से की जा रही क्षेत्र के आम जनमानस व अन्य लोगो के हितों में घोर लापरवाही, हितों की उपेक्षा, कार्य की जवाबदेही नहीं रखने के साथ साथ अन्य अनेकों मुद्दों में जनता के साथ विभिन्न माँगो को लेकर व प्लांट की समस्या पर आज हम सभी इस उद्योग के ख़िलाफ तालाबंदी कर उग्र घेराव प्रदर्शन कर रहे है ।

प्रशासन पुलिस प्लांट प्रबंधन के साथ साथ आम जनता के बीच हमारी माँग व इस प्लांट की समस्या निम्नानुशार है जिसे पूरा व दूर किए जाने की तत्काल आवश्यकता है। क्षेत्र वासियो का किसी प्लांट उद्योग के ख़िलाफ कई समय बाद ऐसा आंदोलन देखने को मिला जो लोगो में जन चर्चा का विषय रहा जिसमे संपूर्ण माँग भी मानी गई।

सन स्टील गेट के सामने प्रदर्शन कर रहे क्षेत्र के युवा तोष कुमार साहू ने बताया कि सन स्टील के प्रदूषण से पूरा क्षेत्र प्रदूषित हो चुका है। गांव में कई प्रकार की बीमारियों का खतरा बना हुआ है। इसके बावजूद कंपनी प्रबंधन द्वारा उनकी समस्याओं और मांगों को हमेशा दरकिनार किया जाता रहा है इसी वजह से आज यह आंदोलन किया गया है उनकी मांगे पूरी नही हुई तो आने वाले दिनों और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा। साथ ही साथ क्षेत्र में युवाओं के अलावा कंपनी में काम करने वाले श्रमिकों को उनका हक दिलाने के लिये सदैव प्रयास किया जाता रहेगा।

Popular Articles