Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

यात्री बस का टायर फटा, बस पेड़ से टकराई, सामने बैठे लोगों को आई चोट

Raigarh News रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शुक्रवार की सुबह केवड़ाबाड़ी बस स्टैण्ड से यात्रियों को लेकर निकली बस का टायर फट जाने से पेड़ से जा टकराई। इस दुर्घटना में बस के सामने बैठे कुछ लोगों को मामूली चोट लगी है वहीं बस का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।
Raigarh News इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह तकरीबन साढ़े 9 बजे रायगढ़ के केवड़ाबाड़ी बस स्टैण्ड से यात्रियों को लेकर निकली राधास्वामी बस क्रमांक सीजी 13 एजे 2219 तमनार के मिलूपारा जा रही थी। इसी बीच घरघोड़ा थाना से 3 किलोमीटर पहले झारिपाली के पास बस के सामने तरफ का टायर फट गया जिससे तेज रफ्तार बस का चालक अपने वाहन पर नियंत्रण खा बैठा और बस सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस दुर्घटना में बस के सामने बैठे कुछ लोगों को मामूली चोट लगी है वहीं बस का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।
Raigarh News बताया जा रहा है कि बस में तकरीबन 30 से अधिक यात्री सवार थे और इस बस को पूंजीपथरा से होकर लेकर तमनार मिलूपारा जाना था परंतु इस मार्ग की सड़क अत्यंत जर्जर होनें के कारण बस चालक घरघोड़ा की तरफ से यात्रियों को लेकर तमनार जाने निकला था, लेकिन इससे पहले ही यह दुर्घटना घटित हो गई। बहरहाल घटना की जानकारी लगते ही पूंजीपथरा पुलिस मौके पर पहुंचकर यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने दूसरे वाहन की व्यवस्था कराने में जुटी हुई है। Raigarh News

Popular Articles