News 99 रायगढ़। बीती रात एक मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए नगदी रकम समेत लाखों रूपये के सोने चांदी के जेवरात पर हाथ किया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है। उक्त मामला भूपदेवपुर थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेलरी गांव के एक मकान में बीती देर रात अज्ञात चोरों ने लगभग चार हजार नगदी रकम समेत 1 लाख से अधिक सोनें चांदी के जेवरात की चोरी कर फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि घर के सदस्य बाहर रहकर नौकरी करते हैं और घर मंे एक बुजुर्ग रहता था जो बीती रात नींद में गफिल था इसी दौरान अज्ञात चोरों ने चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है।
चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद भूपदेवपुर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनकी पतासाजी में जुट गई है।