Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

Tamnar News मरीज लेकर जा रही एंबुलेंस मेडिकल स्टोर में घुसी, चालक की मौके पर मौत

Tamnar News रायगढ़। गुरूवार की शाम मरीज को लेकर अस्पताल से निकलकर रही एंबुलेंस सीधे मेडिकल स्टोर में जा घुसी। इस घटना में एंबुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही तमनार पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है।

Tamnar News इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र में गुरूवार की शाम करीब 4 बजे एक एंबुलेंस चालक कमल दास निवासी ऐडुपुल डोमनारा तमनार अस्पताल से मरीज को लेकर निकला ही था कि अचानक एंबुलेंस का नियंत्रण बिगड़ा और अस्पताल के सामने स्थित पटनायक मेडिकल स्टोर के सीढ़ियों से जा टकराया। इस दुर्घटना में एंबुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना से चंद मिनट पहले चालक के सीने में अचानक तेज दर्द उठा और इसी दर्द के कारण वह तड़पने लगा और वाहन पर नियंत्रण खो बैठा जिसके कारण यह घटना घटी। Tamnar News

घटना की सूचना के बाद तमनार पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को इस घटना से अवगत कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। Tamnar News

Tamnar News इस संबंध में तमनार पुलिस ने बताया कि आज शाम 4 बजे के करीब एंबुलेंस चालक कमल मरीज और उसके परिजनों को जैसे ही अस्पताल से निकला अचानक उसे चक्कर आया या फिर अटैक जिससे अनियंत्रित एंबुलेंस अस्पताल के सामने स्थित मेडिकल के सीढ़ियों में टकरा गई जिससे वाहन का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया वहीं चालक की मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चालक के मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है। Tamnar News

Popular Articles