Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

11 अगस्त को GADAR मचाएंंगें सन्‍नी देओल, गदर 2 होगी सिनेमाघरों में रिलीज

News 99 बालीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल फिल्म गदर 2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। गदर 2 के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और बीत 48 घंटे में इसे काफी अच्छे व्यूज मिले हैं। गदर 2 के ट्रेलर को 24 घंटे में 41 मिलियन लोग देख चुके थे। 24 घटें में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले हिंदी फिल्मों के ट्रेलर की लिस्ट में फिल्म गदर 2 10वें स्थान पर है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक फिल्म गदर 2 50 मिलियन लोग देख चुके थे। गदर 2- 41 मिलियन ट्रेलर जारी करने के बाद निर्माताओं ने 27 जुलाई को इसका एक नया पोस्टर जारी किया था, जिसे भी दर्शकों द्वारा काफी पसन्द किया गया। हालांकि ट्रेलर में वो बात नजर नहीं आ रही है जो इसके पहले भाग गदर: एक प्रेम कथा में नजर आई थी। बता दें कि गदर 2 फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह नजर आ रहा है। मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर कारगिल विजय दिवस के मौके पर यानी 26 जुलाई को रिलीज किया था।

Popular Articles