Saturday, September 14, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

shiva sahu : महाठग शिवा साहू से जप्त की गयी करोड़ों की संपत्ति

1 किलो 847 ग्राम सोने के जेवर सहित एक करोड़ 52 लाख 50 हजार रुपए की जब्त

सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के ठगबाजों में शुमार हो चुके महाठग शिवा साहू से पुलिस रिमांड में लगातार पूछताछ की जा रही है, साथ ही उसके एक्सिस बैंक सरायपाली के लॉकर से नगदी रकम एक करोड़ 52 लाख 50 हजार रुपए, सोने का जेवर वजन 01 किलो 847 ग्राम कीमती करीब 12559600 रुपए, चांदी के जेवर 01 किलो 441 ग्राम कीमती 123900 रूपये जप्त किया गया है।

raigarh sponh iron
SUNIL RAMDAS add copy
previous arrow
next arrow
Shadow

जानकारी अनुसार प्रार्थी सौरभ अग्रवाल के द्वारा दिनांक 09 मार्च 24 को थाना सरसीवां में शिवा साहू नि. रायकोना व अन्य आरोपियों के विरूद्ध शेयर मार्केट, क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाने पर प्रति माह 30 प्रतिशत देने एवं 8 माह पूर्ण होने पर रकम दोगुना करने का लालच देकर 2 करोड रूपए की धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिस पर थाना सरसीवां के द्वारा अपराध कमाक 131/2024 धारा 420, 406, 409, 34 120 बी भादवि, 6, 10 छग के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधि0 2005 दर्ज कर विवेचना किया जा रहा था। विवेचना दौरान शिवा साहू व उसके साथियों के नाम पर अब तक 29 लोगों से करीब 4 करोड़ 30 लाख रुपए के शिकायत प्राप्त हो चुकी है। शिवा साहू के करोड़ो की संपत्ति जब्त कर अब तक कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

विदित हो कि – दिनांक 26 जून 24 को आरोपी शिवा साहू, रमेश साहू व सूर्यकांत को दो दिवस की पुलिस रिमांड पर लेकर लगातार पूछताछ करने पर शिवा साहू के एक्सिस बैंक सरायपाली के लॉकर से नगदी रकम एक करोड़ 52 लाख 50 हजार रुपए, सोने का जेवर वजन 01 किलो 847 ग्राम कीमती करीब 12559600 रुपए, चांदी के जेवर 01 किलो 441 ग्राम कीमती 123900 रूपये जप्त किया गया है। शिवा साहू के मौपका बिलासपुर स्थित भवन से नोट गिनने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन, लैपटॉप, जमीन संबंधी कागजात, चेक बुक, शिवा साहू द्वारा खरीदी गई सोने चांदी के बिल तथा लोगों से धोखा देकर ली गई रकम की बांड पेपर पावती संबंधी कागजात, शिवा साहू के द्वारा रायपुर में रखे होंडा शाइन मोटर साइकिल व रमेश साहू के ग्राम रायकोना में रखें रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है। जिन्हें विधिवत कार्यवाही पश्चात पुन: न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।

Popular Articles