डॉ. अहर्निश अग्रवाल ने किया कूल्हे की हड्डी का सफल ऑपरेशन
News 99 Raigarh
रायगढ़ आर्थो एण्ड जनरल हॉस्पिटल में हुआ एक ऐसे मरीज की कूल्हे की हड्डी का ऑपरेशन जिनकी बहुत कम उम्र में ही कद लगभग साढ़े सात फीट है। डॉक्टर अहर्निश अग्रवाल का कहना है कि ACROMEGALY एक विकार है जो तब होता है, जब शरीर में वृद्धि हार्मोन (जीएच) का स्तर बहुत ज्यादा हो जाता है, इस स्थिति में हड्डीयां, उपास्थि, शरीर के अंग, और अन्य उक्तक बढ़ जाते हैं। यह एक दुर्लभ स्थिति है जो ज्यादातर मध्यम आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित करती है इस वजह से इनकी कद और शरीर बढ़ने लगता है।
आगे डॉक्टर अहर्निश ने बताया कि जिस किसी भी मरीजों के कूल्हे की हड्डी के फ्रैक्चर होने से रक्त संचार (सुचारू रूप से रक्त का शरीर में बहाव) होने में बहुत दिक्कत आती है और आर्यन के ऑपरेशन में भी बड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी । करीबन एक घंटे के ऑपरेशन के बाद आखिर कार ऑपरेशन सफल रहा, और वो अब अच्छी तरह से चल फिर रहे हैं । रायगढ़ मिनी माता चौक विश्वासगढ़ चर्च के पास निवासी आर्यन सिंह यादव, पिता संजय सिंग यादव, उम्र 22 वर्ष कद लगभग साढ़े सात फीट का कहना है की वो सुबह चक्रधर नगर नेहरू पार्क में सुबह के समय मॉर्निंग वॉक के लिया गए थे और वो झूले से फिसल कर गिर जाने की वजह से उनके कूल्हे की हड्डी टूट गई फिर उन्हें रायगढ़ आर्थो एण्ड जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया वहां डॉक्टर अहर्निश अग्रवाल ने उनका चैकअप कर ऑपरेशन की सलाह दी। मरीज के परिजनों का कहना है की इसके लिए हमे रायपुर या कहीं बाहर ले जाना पड़ता लेकिन रायगढ़ में भी एक ऐसा हॉस्पिटल रायगढ़ आर्थो एण्ड जनरल हॉस्पिटल है जहां डॉक्टर अहर्निश अग्रवाल जैसे डॉक्टर हैं जिनके इलाज एवं ऑपरेशन से यह संभव हो पाया और हमे कहीं बाहर ले जाने की जरूरत नहीं पड़ी। हम डॉक्टर अहर्निश अग्रवाल के बहुत बहुत आभारी है ।