बरौद कालरी – एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र के जामपाली खुली खदान का शनिवार को क्षेत्रीय सुरक्षा समिति के सदस्यों ने निरीक्षण किया। निरीक्षण में जामपाली पहुंचे सदस्यों एवं अधिकारियों का खान के उत्पादन प्रभारी दिनेश कुमार अहिरवार ने गुलाब पुष्प प्रदान कर स्वागत किया। निरीक्षण एवं बैठक कि शुरुआत सामूहिक राष्ट्रीय गान, कारपोरेट गीत एवं सुरक्षा शपथ के साथ प्रारंभ हुआ, सुरक्षा बैठक में उदबोधन वक्तव्य जामपाली के उप क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार चौबे ने दिया जब कि सुरक्षा सम्बन्धी रिपोर्ट प्रभारी खान प्रबंधक सह खान सुरक्षा अधिकारी रमेश प्रसाद ने प्रस्तुत किया। बैठक में सुरक्षा के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा कर सदस्यों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर सुझाव दिया। निरीक्षण का नेतृत्व रायगढ़ क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी पुष्पराज प्रिय ने किया। निरीक्षण में क्षेत्रीय सुरक्षा समिति के सदस्यों में इनमोसा, सीटू, इंटक, एचएमएस, एटक, एवं बीएमएस के प्रतिनिधि सदस्यगण शामिल हुए।