Monday, December 23, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

Raigarh News कार डूबने के बाद लापता हुई महिला पहुंची थाने, दिया पुलिस को बयान

Raigarh News रायगढ़। मंगलवार को केलो नदी में डूबी कार और उस हादसे में स्थानीय व्यवसाई नटवर अग्रवाल की मौत की मामले में आज नया खुलासा हुआ है। इस मामले से संबद्ध महिला ने आज चक्रधरनगर थाने में आकर अपना बयान दे दिया है।

Raigarh News महिला के बयान के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को बुलाकर महिला से बात कराया। मृतक के परिजनों ने कहा कि वे महिला की बातों से संतुष्ट हैं और पुलिस की जांच पर भरोसा भी है। उन्होंने मीडिया से अपील भी की है कि इसे और ज्यादा तुल देने की जरूरत नहीं है। पुलिस की जांच बेहद संतोषजनक है। पुलिस ने भी कहा कि मृतक के परिजनों को किसी से कोई शिकायत नहीं है इसीलिए उन्हें यहां बुलाया गया था और उन्हें उस महिला से भी सामने बात करा दी गई है।

Raigarh News विदित रहे कि मंगलवार की रात करीब 7.30 बजे एक कार देखते देखते केलो नदी के अंदर समा गई। उस कार में बैठी महिला ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई लेकिन कार में सवार स्थानीय व्यवसायी नटवर अग्रवाल कार में फंस गए और उनकी मौत हो गई। ऐसे में यह सवाल उठाया जा रहा था कि वह रहस्यमय महिला कौन थी, वो हादसे के बाद कहां गई इत्यादि।
सूत्रों के अनुसार महिला जमीन देखने मृतक के साथ गई थी, जब वे वापस आ रहे थे उसी समय हादसा हो गया। महिला ने पुलिस को यह भी बताया की हादसे के बाद वह डर गई और सोशल मीडिया पर जब वीडियो आदि वायरल होने लगा उससे और दहशत में आ गई इसलिए वो वहां से चली गई थी।

Raigarh News इस मामले में मृतक के परिजनों ने मीडिया से अपील की है कि अब इस घटना पर कोई प्रश्न नहीं हो, हम पहले से ही परेशान हैं और सोशल मीडिया में जिस तरह की बातें लिखी जा रही है उससे हम आहत भी हैं। इधर पुलिस को अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिल सका है लेकिन उसमें कुछ असामान्य नहीं पाया गया है। बहरहाल अब इस मामले का लगभग पटाक्षेप हो गया है।

Popular Articles