Raigarh News रायगढ़। जिले के घरघोड़ा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम छोटे गुमडा के ग्रामीणों ने बीते दिनों प्राथमिक शाला के दो शिक्षकों के द्वारा समय पर स्कूल नही आने और नशे का सेवन कर स्कूल पहुंचने की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। इस मामले में बीईओ के द्वारा स्कूल का निरीक्षण कर जल्द ही स्कूल में शिक्षको को बदलने की बात कही गई थी। इसके बावजूद इस ओर कोई पहल नही होता देख बुधवार की सुबह गांव के ग्रामीणों ने स्कूल में ताला जड़ते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया।
Raigarh News इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम छोटे गुमडा के ग्रामीणों ने बीते दिनों प्राथमिक शाला में स्कूल के शिक्षकों पर नशेड़ी और कभी कभार स्कूल आने की शिकायत को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को इस आशय का ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी। गांव के ग्रामीणों ने यह भी कहा था कि छोटे गुमड़ा प्राथमिक शाला में दो शिक्षक पदस्थ हैं लेकिन दोनों ही शिक्षक नशे के आदि है एवं कभी भी समय पर स्कूल नही पहुंचते। जिससे बच्चों की नियमित पढ़ाई नही होनें से उनका भविष्य अंधकार में डूबता जा रहा है।
Raigarh News गांव के ही ग्रामीणों ने बताया था कि प्रधान पाठक खिलावन सिंह ठाकुर विगत 20 वर्षो से गांव में पांव पसारे हुए हैं वहीं सहायक शिक्षक अशोक मिंज बिना नशे के स्कूल पहुंचते ही नही। दोनों के खिलाफ ग्रामीणों ने कई बार शिकायत करने के बावजूद उन पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नही हो रही है। गांव के ग्रामीणों ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा था कि इन दोनों शिक्षकों को 12 सितंबर तक गांव के स्कूल से हटाकर यहां नये शिक्षकों की नियुक्ति किया जाये अन्यथा 13 सितंबर से स्कूल में ताला बंद करने पर विवश हो जायेंगे।
Raigarh News ग्रामीणों के इस चेतावनी के बाद बीईओ ने इस स्कूल का निरीक्षण कर जल्द ही यहां दूसरे शिक्षकों की नियुक्ति करने का गांव के ग्रामीणों को आश्वासन दिया था लेकिन इसके बावजूद इस ओर कोई पहल नही होता देख आज गांव के ग्रामीणो का आक्रोश देखने को मिला और उन्होंने स्कूल में ताला लगाते हुए स्कूली बच्चों के साथ धरने पर बैठ गए। स्कूल में ताला लगने की जानकारी लगते ही बीईओ तत्काल मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा पास के गांव के स्कूल से दो शिक्षकों को व्यवस्था में सुधार होनें तक प्राथमिक शाला छोटे गुमडा भेजा गया तब ग्रामीणों का यह आंदोलन समाप्त हुआ।
Raigarh News इस संबंध में बीईओ ने कहा कि इस गांव के दो शिक्षकों के खिलाफ गांव के लोगों ने कई बार शिकायत की थी और कहा था उनकी मांग पूरी नही होनें पर स्कूल में तालाबंदी की जाएगी। वर्तमान शिक्षकों को गांव के ग्रामीणों के द्वारा स्कूल में नही घुमने देने की बात पर उन्होंने कहा कि हम अभी दूसरे विद्यालय से शिक्षक की व्यवस्था कर रहे हैं। Raigarh News