Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

Raigarh news : दो लोगों ने मिलकर एक ग्रामीण की हत्या कर साक्ष्य मिटाने का किया प्रयास

NEWS 99 रायगढ़ । रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रावनखोल (धमनाडांड) में जमीन विवाद के चलते दो लोगों ने मिलकर एक ग्रामीण की हत्या कर सबूत मिटाने का प्रयास करते हुए फरार हो गए थे। पुलिस ने आज दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 01 फरवरी को थाना धरमजयगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रावनखोल (धमनाडांड) में रहने वाले झाड़ीराम एक्का (उम्र 46 वर्ष) की हत्या की सूचना मिलते ही धरमजयगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अमित तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां मृतक की पत्नी श्रीमती पौलिना एक्का उम्र 40 ने घटना के संबंध में बताया कि गांव के बहाल कुजूर के साथ इसका पति झाड़ीराम एक्का का पूर्व से जमीन विवाद चल रहा था। 31 जनवरी की शाम घर के आंगन में गांव का बहाल कुजूर, ओम प्रकाश यादव, झाड़ीराम के साथ सभी आग ताप रहे थे और चारों साथ में खाना पीना किये। इसी बीच महिला देर रात सोने अपने कमरे में चली गई।
थोड़ी देर बाद आगंन में पति झाड़ीराम, बहाल कुजूर और ओमप्रकाश के झगड़ा की आवाज सुनी और बाहर निकल कर देखी तो ओमप्रकाश यादव बैठने  वाले पीड़हा (लकड़ी का छोटा स्टूल) को उठाकर झाड़ीराम के सिर में मारा जिससे झाड़ीराम गिर गया और गिरते ही बहाल कुजूर वहां पड़े तंबाकू कूटने वाले लोहे के रॉड (कुटनी) से महिला के पति झाड़ी राम के चेहरा, सीना पर कई वार किया जिससे पति झाड़ीराम की मौके पर ही मौत हो गई।  इस घटना के बाद दोनों ने मिलकर झाड़ीराम के शरीर में लगे चोट के निशान को छिपाने के लिए जलते हुए लकड़ी को उसके ऊपर डालकर वहां से भाग गए थे।

आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से दिया घटना को अंजाम
01 फरवरी को महिला की रिपोर्ट पर धरमजयगढ़ पुलिस ने दोनों आरोपियों बहाल कुजूर और ओमप्रकाश यादव पर हत्या और साक्ष्य मिटाने की धाराओं में अपराध दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ की तो दोनों ने  सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम देने की बात कहते हुए घटना के बारे में विस्तार से बताया।

जमीन विवाद और शंका करने की वजह से आरोपियों ने की हत्या

आरोपी बहाल कुजूर ने बताया कि मृतक झाड़ी राम एक्का के साथ पूर्व से जमीन विवाद चला आ रहा था। झाड़ी राम की पत्नी पौलिना एक्का और ओमप्रकाश यादव के साथ मिलकर तीनों अक्सर बैल चराने जाते थे। झाड़ी राम एक्का दोनों को पत्नी के साथ संबंध होने की शंका करता था। जमीन विवाद और शंका को लेकर ओमप्रकाश के साथ मिलकर झाड़ी राम की हत्या का प्लान बनाया और 31 जनवरी के रात झाड़ीराम के घर आंगन में उसकी पत्नी के साथ खाना पीना किये। झाड़ीराम को ज्यादा नशा हो जाने पर दोनों मिलकर लकड़ी का पीड़हा और तंबाकू कूटने वाले रॉड से झाड़ी राम की हत्या कर दिए और चोट को छुपाने जलता हुआ लकड़ी उसके शरीर पर रख कर भागे थे।

दोनों आरोपी जेल दाखिल
धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा आरोपी बहाल कुजूर पिता स्व. रति कुजूर उम्र 55 साल साकिन रावनखोल, ओमप्रकाश पिता जगरनाथ यादव उम्र 28 साल रावनखोल धमनाडांड थाना धरमजयगढ़ से घटना में प्रयुक्त लोहे रॉड, लकड़ी का पीड़हा और घटनास्थल से जला हुआ लकड़ी जप्त कर आरोपियों को हत्या और साक्ष्य छिपाने के अपराध में गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Popular Articles