Saturday, December 21, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

Raigarh news : कांगे्रस नेता के भाई की शादी में लाखों की चोरी,  सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ आरोपी की तस्वीर,  पुलिस जांच में जुटी

NEWS 99 रायगढ़।Raigarh news प्रदेश युवा कांगे्रस महासचिव राकेश पाण्डेय के छोटे भाई के शादी समारोह से बीती रात अज्ञात शख्स ने नगदी रकम समेत सोनें चांदी के जेवरात समेत लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राकेश पाण्डेय पिता अनिल पाण्डेय उम्र 35 वर्ष निवासी लक्ष्मीपुर ने सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बीती रात शहर के ढिमरापुर मार्ग में स्थित रेड क्वीन होटल में छोटे भाई रितेश पाण्डेय का विवाह समारोह था, जहाँ सारा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था। इसी बीच रात्रि करीब साढ़े 12 बजे समारोह स्थल में लड़की पक्ष अलग हल में शादी की रश्म रीवाज को पूरा कर रहे थे, जहाँ लड़की की माता एवं परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे और अपने नीजि में शादी के गहने सोने की एक चैन, दो सोने का रिंग, सोने का कान का झुमका, चांदी का पायल, चांदी के सिक्के एवं लगभग 60 हजार रुपये नगद को मंडप स्थल में रखकर कार्य में व्यस्त थे। कुछ देर बाद देखने पर बैग रखे स्थान पर नही था, आसपास खोजबीन करने पर पता नही चला, चोरी की आशंका महसूस होने पर उनके द्वारा जब सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया तो मंडप स्थल के पास ही अंजान व्यक्ति बैठे होने एवं उक्त स्थल से बैग ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। किंतु उक्त व्यक्ति का पहचान नही हो सका है। उनको आशंका है कि अंजान व्यक्ति द्वारा रेड क्वीन हाल विवाह समारोह स्थल से पर्स जिसमें सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम 60 हजार रूपये जुमला करीब 4 लाख की  चोरी कर ले गया है। परिजनों का आशंका है कि अज्ञात युवक के द्वारा रेकी करने के बाद चोरी की इस घटना को अंजाम दिया गया होगा।

बहरहाल सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार कार्यक्रम स्थल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के अनुसार अज्ञात युवक की तलाश की जा रही है।

Popular Articles