Raigarh News : शादी के 4 साल बाद एक नवब्याहता ने चुनरी से फांसी लगाते हुए दुनिया को असमय अलविदा कह दिया। ओड़िशा की यह बेटी अपनी मां को अक्सर फोनकर जीने की इच्छा नहीं होने की बात करती थी। यह दुखद प्रसंग शहर के जूटमिल थाना का है। घटना की विवेचना कर रहे प्रधान आरक्षक संजय मिंज ने बताया कि मूलतः भूपदेवपुर थानांतर्गत ग्राम जमोरा निवासी दुलार साहू रायगढ़ कलेक्ट्रेट के लोक सेवा केंद्र में काम करते हुए अपनी 25 बरस की पत्नी श्रीमती पूजा साहू और ढाई वर्ष के बेटे के साथ शहर के वार्ड क्रमांक 34 सरईभदरा में रहता था। ओड़िशा के रेंगाली थाने के ग्राम मुरलीपाली की पूजा का विवाह दुलार के संग 2019 में हुआ था।
Raigarh News : दुलार का भाई शहर के बैकुंठपुर में रहता है। चूंकि, एक्सीडेंट में दुलार का भाई जख्मी है इसलिए वह रविवार पूर्वान्ह लगभग 10 बजे सरईभदरा के घर में अपनी पत्नी पूजा और मासूम बच्चे को छोड़ उसका हालचाल जानने बैकुंठपुर गया। इस दौरान बेटे को खेलते देख पूजा ने कमरे में चुनरी का फंदा कसते हुए उसमें झूल गई और उसका प्राणान्त हो गया। दोपहर करीब 1 बजे दुलार के अबोध बालक को घर के बाहर रोते हालत में घूमते देख पड़ोसन श्याम बाई जब उसके घर गई तो पूजा की लाश को फांसी पर लटकते देख उसके होश उड़ गए।
Raigarh News : बदहवास श्याम बाई ने फोनकर दुलार को घटना की सूचना देते हुए आसपड़ोस के लोगों को भी बताई तो भीड़ लग गई। दुलार ने घर पहुंच कर इसकी जानकारी थाने में दी तो पूजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। वहीं, नवविवाहिता की खुदकुशी की खबर मिलते ही ओड़िशा से मायके पक्ष के लोग भी रायगढ़ आए। पुलिस ने दुलार और पड़ोसियों से पूछताछ की तो पता चला कि कुछ समय से पूजा की मानसिक हालत अचानक ऐसी बिगड़ती कि कोई उसके बच्चे को छू लेता तो वह मासूम को नहला देती थी। ऐसे में पूजा का इलाज के साथ झाड़फूंक भी कराया जा रहा था।
Raigarh News : दूसरी तरफ मृतिका की मां ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि उसकी बेटी काफी सफाई पसंद थी, मगर कुछ समय से वह निराश थी। पूजा फोनकर अपनी मां से कहती कि उसे जीने की इच्छा नहीं है। अवसाद से घिरी बेटी का हौसला बढ़ाते हुए मां उसे जिंदगी को खुशगवार बनाने की समझाईश भी देती। नवब्याहता ने आत्महत्या आखिर क्यों की, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। जूटमिल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।