Raigarh News रायगढ़। ग्राम पंचायत बंगुरसियां के अंतर्गत जुनवानी के प्राइमरी स्कूल भवन अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। स्कूल की हालत जर्जर होने से आये यहां दुर्घटना का भय बना रहा है, दीवारों दरारें हो गई है, भवन का छज्जा टूट-टूटकर गिरा है जिससे यहां पढऩे वाले विद्यार्थी जान जोखिम में डालकर बढ़ाई करने को मजबूर हैं।
मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ से 15 किलोमीटर दूरी पर ग्राम पंचायत बांगुरसिया के अंतर्गत जुनवानी के प्राइमरी मिडिल स्कूल की हालत जर्जर हो चुकी है, आए दिन छज्जा टूट टूट कर गिर रहा है दीवारों में दरारें साफ नजर आ रही है, बच्चे अपनी जान जोखिम में डाल कर पढ़ाई करने को हैं। पलकों को अपने बच्चों की हमेशा चिंता सताई रहती है। वही ग्राम पंचायत के लोगों से बात करने पर उनका कहना है कि ग्राम पंचायत के द्वारा शिक्षा विभाग को स्कूल जर्जर की सूचना दी गई है लेकिन शिक्षा विभाग के द्वारा अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि वे लोग कलेक्टर जनदर्शन में भी जाकर स्कूल के जर्जर हालत के बारे में आवेदन देने वाले हैं, ग्रामीणों की मानें तो हम लोग की हालत ऐसे भी खराब रहता है क्योंकि वह क्षेत्र हाथी प्रभावित है आए दिन हाथियों का विचरण इस क्षेत्र में होते ही रहता है, इसके बावजूद स्कूल की जर्जर हालत हमेशा हम लोगों को अपने बच्चों का हमेशा डर लगा रहता है। junwani school