Tuesday, December 24, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

Raigarh News : राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में रायगढ़ के खिलाड़ियों का चयन

News 99 रायगढ़। 2 अगस्त को संभागीय स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता बिलासपुर में आयोजित की गई थी। इसमें रायगढ़ जिले के खिलाड़ियों ने  बढ़-चढ़कर भाग दिया। राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में कार्मेल कान्वेंट रायगढ़ की छात्रा यशस्वी महाले एवं संत माइकल  विद्यालय की छात्रा प्रिंसी यादव का चयन हुआ है। दोनों ही खिलाड़ियों के चयन के पीछे उनके कोच शम्मी पुरसेठ  जिन्हें खेल के सम्मानीय पुरस्कार शहीद विक्रम पंकज अलंकरण अवार्ड से सम्मानित किया गया है, एवं कई बार राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेडल प्राप्त कोच का मार्गदर्शन, मेहनत एवं विशेष योगदान रहा है। दोनों खिलाड़ियों ने इनके मार्गदर्शन में रायगढ स्विमिंग पूल में रोज शाम को 3 से 4 घंटे कठिन मेहनत एवं लगन से अभ्यास  किया है, जिसके परिणाम स्वरूप इनका राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआ है । आगामी होने वाले राज्य स्तर प्रतियोगिता में अभी से अपने कोच के मार्गदर्शन में तैयारी में लगे है। कार्मेल कान्वेंट रायगढ़ की खिलाड़ी छात्रा यशस्वी महाले का चयन ICSE बोर्ड की तैराकी प्रतियोगिता में भी हुआ है । यह प्रतियोगिता राजकुमार कॉलेज रायपुर में 5 से 7 अगस्त तक खेली जा रही है। आशा है आने वाली प्रतियोगिता में भी दोनों खिलाड़ी बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

Popular Articles