News 99 रायगढ़। जीत पक्की करने के लिये भाजपा पार्टी जोर शोर से तैयारी में लग गई है, राजधानी रायपुर, बिलासपुर के बाद अब रायगढ़ जिले में कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करते हुए उनको विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरने के लिये रिचार्ज किया गया। इससे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक मोटर सायकल रैली निकालकर भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव का जोरदार स्वागत करते हुए भाजपा कार्यालय तक लाया गया। वहां ढोल व मादर की थाप पर हुए स्वागत से अभिभूत होकर खुद ओम माथुर व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव ने भी उनके साथ मांदर बजाते हुए थिरकते हुए आगे बढ़े। इसके बाद कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उन्हें विधानसभा चुनाव में तैयार रहने के साथ-साथ जीत के टिप्स भी दिये।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 17 अगस्त को रायगढ़ आने की भी चर्चा गरम रही लेकिन इसकी पुष्टि किसी ने नहीं की है।
विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही भाजपा ने अपनी पूरी ताकत जिलों में झोंक दी है और इसी के लिये आज रायगढ़ जिले की चार विधानसभा सीट में जीत तय करने के लिये प्रदेश प्रभारी ओम माथुर तथा केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव ने भाजपा नेताओं से चर्चा करते हुए विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों को लेकर भी गंभीर चर्चा की। उसके बाद पत्रकार वार्ता के दौरान केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार को घेरते हुए भ्रष्टाचार संबंधी मामलों को लेकर जमकर कोसा। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि जो वादे जनता के साथ किये थे वह आज तक पूरे नही हुए। ऐसे में जनता उन्हें सबक सिखायेगी और आने वाली सरकार भाजपा की ही होगी। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी स्तर पर कार्यकर्ताओं के बीच जा कर जीत पक्की कैसे हो उसके लिये चर्चा की जा रही है और जनता भी पूर्व के 15 साल भाजपा के और वर्तमान में भूपेश बघेल सरकार के कामकाज को भी परखा है और वादा खिलाफी करने वाले सरकार को इस बार जनता नकार रही है।
पत्रकार वार्ता में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव से भी जब विधानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्रीय पार्टियों से गठबंधन करने संबंधी सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा अकेले ही छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव लड़ेगी।