NEWS 99 रायगढ़।Raigarh news विकासखण्ड पुसौर अंतर्गत ग्राम कोड़ातराई के पटवारी व पुसौर आरआई पर गांव के ही ग्रामीणों ने जमीन नाप-जोख व सीमांकन में हेरफेर का आरोप लगाते हुए कलेक्टर सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री व राजस्व सचिव से लिखित शिकायत करके कार्रवाई की मांग उठाई है।
कोड़ातराई गांव के ग्रामीणों ने अपने आवेदन मे कहा है कि ग्राम कोंडातराई पटवारी सच्चिादानंद साहू के द्वारा जमीन नाप जोख में पक्षकारों से सांठगांठ करके जमीनों में एवं नक्शा में हेरफेर किया जा रहा है। ग्रामीण किसानों को तहसीलदार एवं एसडीएम से संरक्षण प्राप्त होनें का डर दिखाकर खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है। पटवारी के द्वारा बिना पैसे के कोई काम नही किया जाता है। उसके इस जमीन सीमांकन में पुसौर आरआई सर्किल का आरआई नूतन पैंकरा के द्वारा मनमाना रिश्वत लेकर दूसरे क्षेत्र का आरआई होनें के बाद भी यहां दादागिरी पूर्वक सीमांकन एवं नाप जोख तथा नक्शा में कांट छांट किया जा रहा है। नूतन पैकरा द्वारा अपने सर्किल से बाहर जाकर किसी एक पक्षकार से सेटिंग करके कोंडातराई सर्किल एवं नेतनागर सर्किल में भी यही हेरफेर एवं बिना अधिकारिता के सीमांकन, नाप जोख एवं नक्शे में हेराफेरी किया जा रहा है।
गांव के ग्रामीणांे का कहना है कि पटवारी सच्चिदानंद साहू के इस तरह के कार्य के कारण इसी ग्राम में सर्वाधिक सीमांकन एवं विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है। जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने एक राय होकर मुख्यमंत्री व जिलाधीश के नाम आवेदन देकर दोनों कर्मचारियों को जांच करके निलंबन करने या फिर जिला से बाहर स्थानांतरित करने की मांग की है।