Saturday, December 21, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

Raigarh News : ओडिशा से अवैध रूप से हो रही डीजल की सप्लाई, खाद्य विभाग ने जप्त किया मोबाइल डिस्पेंसर

Raigarh News रायगढ़। पुसौर इलाके में ओडिशा से अवैध रूप से भारत पेट्रोलियम के मिनी ब्राउजर टैंक से सप्लाई करते पाए जाने पर खाद्य विभाग ने कार्रवाई की है। झारसगुडा के किसी व्यवसायी के नाम से पंजीकृत मोबाइल डिस्पेंसर से पुसौर इलाके में मोदी कंस्ट्रक्शन को सप्लाई की जा रही थी। शिकायत के बाद खादृय विभाग ने रंगे हाथों पकडा तो अब टैंकर जप्त कर केस दर्ज किया गया है।

अनाधिकृत रुप से उड़ीसा राज्य के झारसुगुड़ा जिला के गोविंदपुर स्थित अंशिका फ्यूल्स (प्रो. सोनू अग्रवाल)द्वारा जिले में डीजल की सप्लाई की जा रही थी और अपनी मोबाईल डिस्पेंसर (मिनी ब्राउजर टैंक) वाहन क्रमांक ओडी 23 एम 8408 से छत्तीसगढ़ सीमा के अंदर पुसौर तहसील के एनटीपीसी लारा क्षेत्र में डीजल विक्रय किया जा रहा था। गुरूवार को खादृय विभाग ने डीजल सप्लाई करते पाए जाने पर रंगे हाथों दबोच लिया और टैंकर व 3400 लीटर डीजल सहित खाद्य विभाग रायगढ़ द्वारा जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है। पूरी कार्यवाही जिला खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह के दिशानिर्देश पर पुसौर खाद्य निरीक्षक अंजनी कुमार राव ,रायगढ़ खाद्य निरीक्षक चूड़ामणि सिदार एवं खाद्य निरीक्षक  खुशीराम नायक द्वारा किया गया। खाद्य निरीक्षक चूड़ामणि सिदार ने बताया कि भारत पेट्रोलियम का उक्त मोबाइल डिस्पेंसर अवैध रूप से अपने अधिकृत इलाके के बाहर आकर सप्लाई करता पाया गया। इससे किसी मोदी कंस्ट्रक्शन नाम की फर्म का एक इनवाइस भी मिला है। जिससे माना जा रहा है कि पूर्व में भी इसी तरह अवैध रूप से डीजल की सप्लाई हो रही थी। टैंकर को डीजल समेत जप्त कर प्रोपराइट को नोटिस भेजा गया है और द्रविकृत पेट्रोलियम एक्ट 2000 के तहत केस दर्ज कर भारत पेट्रोलियम को भी सूचना दी गई है। ताकि कंपनी भी उस पर आवश्यक कार्रवाई कर सके।

Popular Articles