Monday, December 23, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

जेमिनी सर्कस वहीं लगेगा जहां मीना बाजार लगा था… मीना बाजार का विरोध और यातायात का हवाला देने वाले अब क्‍या करेंगे…?

Raigarh News : शहर के सावित्री नगर में 20 अक्टूबर से जेमिनी सर्कस अब लोगों को मनोरंजन परोसते हुए बचपन की यादें ताजा कराएगा। लेकिन कुछ समय पहले मीना बाजार का विरोध करने वाले अब क्‍या सर्कस का विरोध करेंगे।

क्‍योंकि नगर निगम से लेकर न्‍यायालय तक जाने वाले जनप्रतिधिनि और नेता सहित मोहल्‍ले वाले मीना बाजार का विरोध कर रहे थे, तो क्‍या अब सर्कस आने पर उनके विरोध का रूख  बदल जायेगा।

आपको बता दें कि पिछले दिनों ऐतिहासिक जन्‍माष्‍टमी मेला को भी दरकिनार करते हुए कुछ लोग और नेता हर वर्ष लगने वाले मीना बाजार के विरोध में आ गये थे, और मीना बाजार के चालू होने पर यातायात की समस्‍या होने का हवाला देते हुए विरोध कर रहे थे। अब उसी स्‍थान पर जेमिनी सर्कस लगने की बात कही जा रही है तो अब क्‍या उससे भी बड़ा बखेड़ा हो जायेगा।

Popular Articles