Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

Raigarh News : संदिग्ध अवस्था में पकड़ी गई पांच महिलाएं व एक व्यक्ति

रायगढ। सोमवार की दोपहर खरसिया थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम तेलीकोट में कुछ लड़के-लड़कियां इकट्ठे देखे गए हैं। जिनकी गतिविधियां उचित नहीं है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर छापामार कार्रवाई की गई। पकड़े गए सभी व्यक्तियों पर थाना खरसिया में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार एवं एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल को मुखबिर सूचना से अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर तत्काल थाना एवं चौकी की स्मॉल टीम के साथ ग्राम तेलीकोट में मुखबिर के बताए स्थान पर रेड कार्यवाही किया गया, जहां 5 महिलाएं (खरसिया, रायगढ़, अंबिकापुर और जशपुर की) और एक व्यक्ति- श्याम कुमार वर्मा 56 साल निवासी पुरानी बस्ती खरसिया संदिग्ध अवस्था में मिले। जिनसे पूछताछ पर मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर थाना प्रभारी खरसिया द्वारा महिलाओं एवं पकड़े गए व्यक्ति को थाने लाया गया। जिन पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय पेश किया गया है।

Popular Articles