Raigarh News : तमनार क्षेत्र के डोंगा महुआ पवार प्लांट के गेट के पास प्लाई एस ट्रेलर वाहन की जोरदार टक्कर से बाइक सवार की बुधवार की शाम मौत हो गई।
Raigarh News : इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम तकरीबन 7 बजे बरकछार निवासी मनोज प्रधान 25 साल अपने साथी अनिल खंडाइत 27 साल के पवार प्लांट से ड्यूटी कर वापस अपनी मोटर से घर लौट रहा था। इसी दौरान ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एलआर 8023 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार दोनों युवक को जोरदार ठोकर मार दी और दोनांे को तकरीबन 200 मीटर तक घसीटते ले गया। इस दुर्घटना में मौके पर ही मनोज प्रधान की मौत हो गई वहीं अनिल को गंभीर रूप से चोटंे आई है। इस घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने मामले की जानकारी तमनार थाने में दी। जिसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल तमनार पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से तमनार अस्पताल भेजा गया जहां स्थिति में सुधार नही होनें के पश्चात उसे रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल रिफर कर दिया गया है जहां उसका उपचार जारी है। घटना के बाद से आरोपी वाहन चालक ट्रेलर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया है। घटना के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को इस घटना से अवगत करा दिया है।
Raigarh News : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद गुस्साये परिजनों ने गांव के ग्रामीणों के साथ डोंगामहुआ पवार प्लांट गेट के सामने सैकड़ो की संख्या में पवार प्लांट से शारदा मंदिर चैक तक लाइट की सुविधा हर 100मीटर की दुरी पर सुर छा गार्ड की ड्यूटी लगाई जाय, आरोपी वाहन चालक के ऊपर एफ आई आर हो कठिन कार्यवाही किया जाए। मृतक के पत्नी जिसका पिछला साल विवाह हुए थे। उनको हर माह 25000रुपया पेंशन दिया जाय। परिवार को 25लाख रूपये प्रदान किया जाए। उनके भाई को कम्पनी में नौकरी दिया जाय। जो घायल हुए हैं अनिल की ईलाज करवाना जाय उनको मुआवजा दिया जाय। वाहनों में ओवर लोड के कारण दुर्घटना हो रहा है इसकी जांच कर दोषी पाए जाने पर कार्यवाही करने के अलावा ड्राईवर की लाइसेंस की चेक करने की मांग की गई। इस चक्काजाम की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे कंपनी प्रबंधन के द्वारा मृतक के परिजनों को 2 लाख पचास हजार रूपए की चेक के अलावा प्रशासन की ओर से थाना प्रभारी के द्वारा तत्कालीक सहायता राशि के रूप में 25हजार रूपये दिये जाने के अलावा मृतक की पत्नी को प्रतिमाह पेंशन देने की घोषणा के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया।