Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

Raigarh News गवाह से मारपीट करने वाले आरोपी अजीज खान पर कोतवाली में गैर जमानतीय अपराध दर्ज, गिरफ्तार

News 99 रायगढ़। गवाह से मारपीट करने वाले आरोपी अजीज खान का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो रायगढ पुलिस अलर्ट हुई और आरोपी पर गैर जमानतीय धारा लगाकर गिरफ्तार किया है। घटना के बाद एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को दो टूक कह दिया है कि ऐसी गुंदागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सोमवार की सुबह पुराना मंदिर के पास विजय ज्ञानवानी नामक व्यक्ति के साथ छेड़खानी मामले के आरोपी अजीज खान उर्फ भोंदू अपने दोस्तों के साथ पहुंचा और उसकी दुकान आकर कोर्ट में उसके खिलाफ गवाही देने पर अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए गाली गलौज, मारपीट शुरू कर दी। घटना को लेकर थाना कोतवाली में आहत विजय ज्ञानवानी पिता स्वर्गीय किशन चंद ज्ञानवाणी उम्र 38 साल निवासी सिंधी कॉलोनी कच्ची खोली थाना चक्रधरनगर के आवेदन पर आरोपी अजीज खान उर्फ भोंदू एवं अन्य के विरुद्ध मारपीट वह अन्य गैर जमानती धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया ।

रिपोर्टकर्ता विजय ज्ञानवानी ने बताया कि आज सुबह पुराना मंदिर के पास अपनी दुकान पर था, करीब 11.00 बजे अजीज खान और उसके दोस्त दुकान पर आये और छेड़खानी के प्रकरण में हमारे खिलाफ गवाही दिये हो कहकर जबरन रुपए मांग कर रुपए नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी देकर गाली गलौच कर मारपीट करने लगे । कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक शनिप रात्रे ने बताया कि घटना को लेकर विजय ज्ञानवानी के आवेदन पर अजीज खान उर्फ भोंदू व अन्य के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत अपराध कायम कर मुख्य आरोपी अजीज खान उर्फ भोंदू को गिरफ्तार किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा के सख्त निर्देश हैं कि शहर में गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें, शहर में गुण्डागर्दी बर्दाश्त नहीं की जावेगी । कोतवाली पुलिस आगे भी असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्यवाही जारी रखेगी ।

Raigarh News

Popular Articles