News 99 रायगढ़। छग राम का ननिहाल है और देश मे सबसे ज्यादा श्रीराम कथा का श्रवण इसी प्रदेश मे किया जाता रहा है। यह मेरा सौभाग्य है कि अधिकतर रामकथा मेरे द्वारा सुनाई गई है। श्रीराम कथा ए सामाजिक ग्रंथ है जो आज के स्वार्थी समाज को जीवन का मार्गदर्शन देने के लिए बहुत जरुरी है। उक्त उद्गार प्रख्यात कथावाचक व रामभक्त स्वामी चिन्मयानंद बापू ने गुरुवार को शहर मे आयोजित एक पत्रकार वार्ता मे व्यक्त किए। संत ने गंभीरता और निर्भिकता से मौजूदा सामाजिक परिवेश पर टिप्पणी की और जीवन जीने की कला के ज्ञान , ऊर्जा व दिशा के लिए सत्संग को जीवन मे जरुरी बताया।
पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि आरंभ से सनातनी लोगों मे आपसी वैचारिक मतभेद व अत्यधिक भावुकता के कारण सामाजिक पतन तथा कई तरह के विपरीत परिस्थितियों का सामना पहले भी करना पडा और अब भी किया जा रहा है। संतश्री ने कहा कि सामाजिक व्यवस्था मे संत समाज के अग्रज हैं और पूरे समाज को दिशा दिखाने का काम संत समाज पूरी जिम्मेदारी से कर रहा है। शहर मे रामलीला मैदान मे श्रीराम कथा के साप्ताहिक आयोजन के कथाव्यास चिन्मयानंद बापू ने कहा कि कथा का उद्देश्य वैचारिक शुद्धि के साथ विश्व कल्याण की कामना है।
वर्तमान मे देश भर मे चल रहे ज्वलंत विषय जातिगत जनगणना पर उन्होंने कहा कि यदि पिछडे लोगों को मुख्य धारा मे लाने व समाजिक विकास के उद्देश्य से जातिगत जनगणना हो रही है तो संत समाज इसका समर्थन करता है किंतु यदि यह केवल किसी विशेष वर्ग के उत्थान के लिए सियासी षड्यंत्र के तौर पर किया जा रहा है तो संत इससे अहमत हैं। चिन्मयानंद स्वामी ने कहा कि जिस राजनीति मे धर्म नहीं है वह केवल कूटनीति है। वहीं देश मे धर्म की आड मे बढते आडंबर और चमत्कार को लेकर पूछे गये सवाल मे चिन्मयानंद ने कहा कि ईश्वर की सृष्टि कई कौतूहल और चमत्कार से भरी है। सच्ची श्रद्धा से यदि भक्ति और प्रार्थना की जाए तो हर कामना सफल होगी किंतु कथित भ्रामक चमत्कार के पीछे भागने से कभी जन और समाज का भला नहीं होगा। श्रीराम कथा वाचक स्वामी चिन्मयानंद ने रायगढ मे आयोजित श्रीराम कथा के आयोजन के लिए नगर के प्रतिष्ठित कारोबारी एवं अंतराष्ट्रीय ट्रस्ट के सदस्य इंदरपाल भाटिया के धर्मार्थ किये जा रहे कार्यों को अनुकरणीय बताया व सनातन धर्म के प्रचार मे भाटिया के समर्पित भावना को देश व समाज के लिए समरसता का संदेश देने वाला बताया।
raigarh news