Raigarh News
रायगढ़। संबलपुरी शहरी गौठान प्रदेश के गौ अभ्यारण के रूप में संचालित हो रहा है। यहां पर्याप्त मवेशियों की संख्या है। इसलिए पर्याप्त मात्रा में गोबर खरीदी होनी चाहिए। इसी तरह वर्मी कंपोस्ट के उत्पादन बढ़ाने पर भी ध्यान देना होगा।
उक्त बातें कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने संबलपुरी शहरी गौठान के निरीक्षण में कही। कमिश्नर चंद्रवंशी एवं सहायक कलेक्टर युवराज मरमट ने सबसे पहले गौठान में संचालित एक्टिविटी एवं मवेशियों की संख्या, विभिन्न उत्पादन की जानकारी ली। इस दौरान गौठान संचालक युवा संकल्प समिति को आत्मनिर्भर गौठान बनाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सा विभाग को नए मवेशियों को अलग रखने एवं मवेशियों की नियमित टीकाकरण करने निर्देशित किया गया। इसी तरह बीमार एवं अस्वस्थ मवेशियों की नियमित देखभाल करने एवं उनके पौष्टिक आहार पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। कृषि विभाग के अधिकारियों को गौठान के चारो तरफ मक्का और पर्याप्त हरा चारा आदि उगाने के निर्देश दिए गए। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने शहर की सड़कों पर घूम रहे मवेशियों की शिफ्टिंग की जानकारी ली। अधिकारियों ने वर्तमान में 36 मवेशियों को शिफ्ट करने की बात कही। इसपर कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने शहर में सतत अभियान चलाने और आवारा मवेशियों को गौठान में शिफ्ट करने एवं उनका भरण पोषण पर ध्यान देने के निर्देश दिए
मवेशियों की शिफ्टिंग के लिए करें संपर्क
निगम प्रशासन ने सड़क में घूम रहे आवारा मवेशियों की शिफ्टिंग के लिए शहरवासियों से निदान 1100 में अथवा मोबाइल नंबर 9340953719 में कॉल करने की अपील की है। इन नंबरों के काल पर सिर्फ आवारा मवेशियों या दुर्घटना से चोटग्रस्थ हुए मवेशियों की शिफ्टिंग संबलपुरी गौठान में किया जाएगा।
उक्त बातें कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने संबलपुरी शहरी गौठान के निरीक्षण में कही। कमिश्नर चंद्रवंशी एवं सहायक कलेक्टर युवराज मरमट ने सबसे पहले गौठान में संचालित एक्टिविटी एवं मवेशियों की संख्या, विभिन्न उत्पादन की जानकारी ली। इस दौरान गौठान संचालक युवा संकल्प समिति को आत्मनिर्भर गौठान बनाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सा विभाग को नए मवेशियों को अलग रखने एवं मवेशियों की नियमित टीकाकरण करने निर्देशित किया गया। इसी तरह बीमार एवं अस्वस्थ मवेशियों की नियमित देखभाल करने एवं उनके पौष्टिक आहार पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। कृषि विभाग के अधिकारियों को गौठान के चारो तरफ मक्का और पर्याप्त हरा चारा आदि उगाने के निर्देश दिए गए। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने शहर की सड़कों पर घूम रहे मवेशियों की शिफ्टिंग की जानकारी ली। अधिकारियों ने वर्तमान में 36 मवेशियों को शिफ्ट करने की बात कही। इसपर कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने शहर में सतत अभियान चलाने और आवारा मवेशियों को गौठान में शिफ्ट करने एवं उनका भरण पोषण पर ध्यान देने के निर्देश दिए
मवेशियों की शिफ्टिंग के लिए करें संपर्क
निगम प्रशासन ने सड़क में घूम रहे आवारा मवेशियों की शिफ्टिंग के लिए शहरवासियों से निदान 1100 में अथवा मोबाइल नंबर 9340953719 में कॉल करने की अपील की है। इन नंबरों के काल पर सिर्फ आवारा मवेशियों या दुर्घटना से चोटग्रस्थ हुए मवेशियों की शिफ्टिंग संबलपुरी गौठान में किया जाएगा।