Monday, December 23, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

Raigarh news : खाना बनाने के विवाद के बाद छोटी बहन बनी कातिल सो रही बड़ी बहन को सिलबट्टे से उतारा मौत के घाट

NEWS 99 रायगढ़। Raigarh news रायगढ़ में पतरापाली इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब दो सगी बहनों के बीच खाना बनाने को लेकर मामूली विवाद हुआ और जब बडी बहन खाना बनाने के बाद सो रही थी तब छोटी बहन ने अपनी सोती हुई बहन के सिर पर सिलबट्टे से पत्थर से हमला करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया अब आरोपी छोटी बहन पुलिस हिरासत में है। उसने अपना अपराध कबूल लिया है।

इस संबंध में कोतरा रोड थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि ग्राम पतरापाली में रहने वाले एक परिवार की दो बहने लगातार घर में एक दूसरे को मिलने वाली छूट तथा माता-पिता के प्यार को लेकर विवाद चल रहा था और कल रात दोनों बहनों के बीच फिर से खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ। तब विवाद इतना बढ़ा कि छोटी बहन ने बड़ी बहन के साथ झगडा भी किया। जब खाना बना तब उसकी बडी बहन बकायदा भोजन करने के लिये भी कहा लेकिन रात करीब 10 बजे जब 24 साल की बडी बहन सो रही थी तब 22 साल की उसकी छोटी बहन अचानक उसके पास पहुंचती है और घर में रखे सिलबट्टे से उसके सिर व शरीर में कई वार कर दिया। बुरी तरह घायल 24 वर्षीय बहन की कुछ देर बाद मौत हो जाती है। इस पूरी घटना की जानकारी कोतरा रोड थाने में दी जाती है और मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच में कई सुराग हासिल करती है।

कोतरा रोड थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने चर्चा के दौरान यह भी बताया कि आरोपी युवती ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों बहनों के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद होते रहता था। नेहा ने बताया कि परिजन रंजिता से ही अधिक प्यार करते थे और हमेशा उसी का साथ देते थे इस बात से वह हमेशा दुखी होती थी। उसे घर में किसी का भी साथ नही मिलता था। कल रात भी खाना बनाने की बात को लेकर हुए विवाद के बाद घरवालों ने उसकी बडी बहन का ही सपोर्ट किया जिससे गुस्से में आकर उसने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि मौके से पत्थर के सिलबट्टे तथा अन्य साक्ष्य को जब्त कर लिया गया है।

Popular Articles