Monday, December 23, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

Raigarh News : सट्टा पट्टी लिखने वालों पर कार्रवाई, पहले दिन रडार में आये 14 आरोपी

रायगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को जुआ-सट्टा, अवैध शराब, कबाड़ पर अभियान चलाकर लगातार प्रभावी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए गए हैं । इसके पालन में शनिवार को साइबर सेल एवं थाना कोतवाली, चक्रधरनगर और थाना जूटमिल स्टाफ की संयुक्त टीम बनाकर लगाये मुखबिरों से जानकारी लेकर  शहर के विभिन्न स्थानों में सट्टा पट्टी लिखने वालों पर छापेमार कार्यवाही किया गया । इस दौरान कोतवाली, चक्रधरनगर और जूटमिल थाना क्षेत्र में 14 आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया है। जिनसे कुल रकम 33,000 नगद एवं लाखों रुपए के सट्टा पट्टी विवरण की जप्ती की गई है, संबंधित थाना क्षेत्र में आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है ।

सट्टा रेड अभियान में पकड़े गये आरोपियों में थाना सिटी कोतवाल अंतर्गत अजय ठाकुर पिता लाल सिंह ठाकुर उम्र 35 वर्ष सोनिया नगर,शिव कुमार कुर्रे पिता स्व. गोकुल प्रसाद कुर्रे उम्र 25 वर्ष निवासी लक्ष्मीपुर,रविदास महंत पिता संतोष दास महंत उम्र 24 वर्ष निवासी रेलवे बंगलापारा,मोहम्मद अशरफ पिता मोहम्मद तलीम उम्र 32 वर्ष निवासी बाजीराव पारा व सरोज कुमार साहू पिता वासुदेव साहू उम्र 25 वर्ष निवासी फटहामुड़ा शामिल हैं।

इसी तरह थाना चक्रधरनगर से मोहम्मद अजीज पिता रहमान खान उम्र 32 साल निवासी कांशीराम चौक ,हेमराज बरेठ उर्फ पप्पू पिता कंगालू बरेठ उम्र 31 साल निवासी कबीर चौक,दिलेश्वर भारती पिता स्वर्गीय भुवनेश्वर भारती उम्र 24 साल निवासी रामभांठा ,मोहम्मद कलीम पिता मोहम्मद शरीफ 52 वर्ष बाजीराव महारापारा ,विमल सरकार पिता अनिल सरकार,जूटमिल चौकी से शाहबुद्दीन पिता सानुरूद्दीन उम्र 32 साल निवासी गांधीनगर,साहेब राम चौहान पिता स्वर्गीय केशव चौहान उम्र 28 साल निवासी कबीर चौक झोपड़ीपारा,दीपक बरेठ पिता शिवकुमार बरेठ उम्र 36 साल निवासी विनोबा नगर व राज कोसले पिता विशंभर कोसले उम्र 29 साल निवासी कांशीराम चौक शामिल हैं।

Popular Articles