News 99 रायगढ़। खेत से घर जा रहे युवक को एक सिरफिरे ने फावड़े से दिनदहाड़े कातिलाना प्रहार करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया। यही नहीं, आरोपी ने एक ग्रामीण पर भी हथियार से हमला किया। लोगों ने मुल्जिम को धरदबोचते हुए पुलिस के हवाले किया है। कत्ल का यह वारदात शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर तकरीबन ढाई बजे बोईरडीही निवासी सुर्यकांत चैहान पिता दुर्गा चैहान 18 साल नवापाली से अपने घर जा रहा था इसी दौरान आरोपी ने अचानक उस पर पीछे से हमला कर दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आरोपी युवक ने गांव के दूसरे युवक पर भी हमला किया है जिससे उसे भी हल्की चोटें आई है। मौके पर पहुंची चक्रधर नगर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया है।
इस घटना के बाद गांव के ग्रामीणों ने घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी युवक भठली गांव का निवासी बताया जा रहा है जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है। इस संबंध में चक्रधर नगर थाना प्रभारी ने बताया कि एक युवक की हत्या की सूचना पर वे यहां पहुंचे है जहां एक संदेही युवक को हिरासत में करके पूछताछ की जा रही है।
- raigarh news