Monday, December 23, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

Raigarh News : एक भक्‍त ऐसा भी…. शिवजी का करता है नित्य श्रृंगार…महाकाल से मिली प्रेरणा

Raigarh News 99 रायगढ़। सावन के पावन मास में इन दिनों शिव-शंकर की पूजा-अर्चना बड़े ही धूमधाम से की जा रही है। कावड़िए मंदिरों में पवित्र जल चढ़ा रहे हैं तो कहीं ओम नमः शिवाय का अखंड जप हो रहा है। इन सबके बीच भोले का एक भक्त ऐसा भी है जो विग्रह को नित-नए स्वरुप देकर अलग-अलग ज्योतिर्लिंग के दर्शन करा भगवान के प्रति अपनी अगाध आस्था को प्रकट कर रहा है। वहीं इन मनमोहक विग्रह के दर्शनार्थ बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन यहां के मोदी नगर स्थित शिव मंदिर पहुंच रहे हैं। Raigarh News

Raigarh News शहर के विनोबा नगर बैजनाथ मोदी नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित शिव मंदिर में इन दिनों शिव महापुराण कथा का आयोजन चल रहा है। इस मंदिर में शिवजी का नित्य श्रृंगार सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार को अलसुबह यहां के मनोज देवांगन द्वारा किया जाता है। वे इस कार्य को लगभग 2 वर्षों से निरंतर करते आ रहे हैं और इस श्रृंगार के लिए वे किसी संस्था आदि से मदद नहीं लेते हैं बल्कि शिवजी के प्रति अपनी गहरी आस्था से उनका मनोहारी  श्रृंगार करते हैं। प्रायवेट जाॅब करने वाले मनोज देवांगन बताते हैं कि इस श्रृंगार के लिए उन्हें उज्जैन महाकाल के भव्य विग्रह से प्रेरणा मिली है। बाबा के श्रृंगार में लगने वाला समस्त व्यय वे स्वयं करते हैं। Raigarh News

Raigarh News भगवानश्री के अलौकिक विग्रह को अलग-अलग दिन कैसा रुप देना चाहिए। इसके लिए उनकी लेक्चरर पत्नी अन्नपूर्णा देवांगन हरसंभव हाथ बंटाती हैं। भोलेनाथ के कभी सौम्य, कभी अर्धनारीश्वर  तो कभी विकराल विग्रह सहित नयनाभिराम शिव लिंग का कलेवर अनायास ही भक्तजनों को अपनी ओर आकर्षित करता है। बताते हैं कि शिवलिंग के अलौकिक श्रृंगार का दर्शन करने दूर-दूर से यहां लोग पहुंच रहे हैं।  Raigarh News
आज होगा भंडारा
Raigarh News मोदी नगर के शिव-शंकर मंदिर में इन दिनों शिव महापुराण का आयोजन भी किया जा रहा है। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि आज कथा विश्राम के पश्चात हवन-पूजन कर लोक कल्याण की कामना की जाएगी। साथ ही भक्तजनों के लिए विशाल भंडारा लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा। Raigarh News

Popular Articles