Monday, December 23, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

Raigarh News राज्य स्तरीय छत्‍तीसगढ़ि‍या ओलंपिक में हिस्सा लेंगे रायगढ़ जिले के 32 खिलाड़ी

Raigarh News रायगढ़। छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आयोजन 25 से 27 सितम्बर को रायपुर में होगा। जिसमें रायगढ़ जिले के संभाग स्तरीय खेल में विजयी 32 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जिनमें 23 महिला एवं 9 पुरूष शामिल है। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने संभाग स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में जिले के विजयी हुये सभी खिलाड़ी को आगामी राज्य स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में भाग लेने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Raigarh News उल्लेखनीय है स्व.बी.आर.यादव राज्य प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई जिला-बिलासपुर में संभाग स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक 19 एवं 21 सितम्बर को आयोजित हुआ था। जिसमें जिले से कुल 16 खेलों के लिए 190 पुरूष, 184 महिला एवं 20 ऑफिसियल्स सहित कुल 394 सदस्यीय दल हिस्सा लिये थे। जिसमें विभिन्न खेलों एवं आयु वर्ग के 32 खिलाडिय़ों का राज्य स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के लिए चयन हुआ है।

राज्य स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में जिले के ये 32 खिलाड़ी होंगे शामिल

Raigarh News संभाग स्तरीय स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल में शामिल होकर अपना बेहतरीन खेल प्रदर्शन से इन खिलाडिय़ों ने राज्य स्तर पर होने वाले छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के विभिन्न खेलों में अपनी जगह बनायी है। जिसमें पुरूष कुश्ती में जतीन शर्मा एवं जामवंत, कुश्ती महिला में उत्तराबाई सिदार शामिल है। इसी तरह संकली खेल पुरूष वर्ग में विपिन खेम्स, अनमोल लकड़ा, नासरीत खेम्स, जॉन पाल खेम्स, प्रकीत एक्का, अर्पण टोप्पो, प्रतीक लकड़ा, संकली खेल महिला वर्ग में प्रेमलता निषाद, महिमा सरल, रंजू सिदार, निरूपा सिदार, ललिता निषाद, प्रिया सरल, महिमा यादव, रस्साकसी महिला में सपना भगत, नीलम राठिया, आरती भगत, कांति भगत, लीलिमा तिर्की, अनमोल भगत, गायत्री सिदार, निकिता सिंह, सुप्रभा पैकरा, बांटी प्रतियोगिता महिला में धनकंवर, उषा बाई, सुलोचना, कांति, लम्बी कूद महिला में ज्योति सिंह तथा बिल्लस में धनमती भगत शामिल है। Raigarh News

Raigarh News, रायगढ़ समाचार, आज का रायगढ़ न्‍यूज

Popular Articles