News 99 रायगढ़। मंगलवार की दोपहर हमीरपुर पाली घाट मोड़ पर तेज रफ्तार अज्ञात ट्रेलर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार दो युवकों को जोरदार ठोकर मार दी। घायलों को एंबुलेंस के जरिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस इस मामले में आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी पतासाजी में जुट गई है।
Raigarh Accidant News
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर तकरीबन 12 बजे ग्राम आमगांव के बीसी रामचैहान के पुत्र गजाधर चैहान उम्र 28 साल एवं पंच राम सारथी का बेटा अनिल सारथी उम्र 23 साल जो किसी कार्य के सिलसिले में रायगढ़ की तरफ जा रहे थे। जब वे पाली घाट मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि एक तेज रफ्तार टेलर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक क्रमांक सी जी 13 एपी 5612 प्लेटिना गाड़ी को जोरदार ठोकर मारी दी। इस घटना में बाईक में बैठे दोनो युवक सड़क पर गिर गए। जिससे गजाधर चैहान का एक पैर टूट गया है एवं उसके सिर शरीर को चोट लगी है वहीं दूसरे युवक अनिल को गम्भीर रूप से चोट लगी है।
पास के दुकानदार संतोष ने अपने साथियों सहित तुरंत दुर्घटनास्थल पहुंच कर उनको उपचार हेतू 108 वाहन को फोन किया ठीक उसी समय कोई शासकीय अधिकारी रायगढ़ जा रहे थे कि तमनार से रायपुर हेतु एंबुलेस वाहन निकल रही थीं उसको रोक कर दोनों घायलों को रायगढ़ जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी वाहन चालक बाईक सवार युवकों को ठोकर मारकर मौके से फरार हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त वाहन पीले कलर का पुराना वाहन था। रायगढ़ से ओडिसा मार्ग में लगे सीसीटीवी फुटेज को अगर खंगाला जाये तो आरोपी वाहन चालक के संबंध में अधिक जानकारी मिल सकेगी। Raigarh Accidant News