NEWS 99 रायगढ़। आज भूपदेवपुर पुलिस पेट्रोलिंग द्वारा मुखबीर सूचना पर ग्राम कछार में शासकीय स्कूल पानी टंकी के पास अवैध बिक्री के लिए पैदल शराब लेकर जा रहे यादराम मांझी पिता स्वर्गीय फागुलाल मांझी उम्र 37 साल निवासी ग्राम कछार थाना भूपदेवपुर जिला रायगढ़ को पकड़ा गया।
जिसके कब्जे से प्लास्टिक जरिकेन और प्लास्टिक बोतल में करीब 07 लीटर अवैध महुआ शराब कीमती 700 रूपये का जप्त किया गया है। आरोपित पर थाना भूपदेवपुर में आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है। शराब रेड कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक बालकृष्ण डनसेना, प्रधान आरक्षक शम्भू पाण्डेय, आरक्षक विजय कुमार पटेल और बोधराम सिदार शामिल थे।