रायगढ़. जिले की व्हीआईपी कहे जाने वाली सीट पर भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी ने 64443 मतों से कांगे्रस प्रत्याशी प्रकाश नायक को हराकर सबसे बडी जीत दर्ज की। वहीं रायगढ़ जिले की खरसिया के कांगे्रस प्रत्याशी उमेश नंदकुमार पटेल, धरमजयगढ़ से कांगे्रस प्रत्याशी लालजीत राठिया और लैलूंगा से कांगे्रस प्रत्याशी विद्यावती सिदार ने जीत दर्ज की। रायगढ जिले चार विधानसभा सीटों में कांगे्रस ने तीन में जीत दर्ज करके कांगे्रस की शाख को बचाया। वहीं ओपी चौधरी ने बड़ी जीत दर्ज करके सभी को चैका दिया है।
रायगढ़ विधानसभा से बड़ी जीत मिलने के बाद ओपी चौधरी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि अभी और आंकड़े आने बाकी है। लेकिन रायगढ़ की जनता जनार्दन ने जीतना बड़ा जनादेश दिया आशीर्वाद दिया है वह मेरे लिये बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और मै जितना भी कुछ कर लंू रायगढ़ की जनता के इस कर्ज को कभी नही चुका सकता है, मै नतमस्तक होकर सभी को प्रणाम करता हूं। प्रदेश में भाजपा की जीत के बाद गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा बड़ा आदमी बनाये जाने के संबंध में ओपी चौधरी ने कहा कि मै एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं, पार्टी में और भी बड़े दिग्गत नेता हैं।
चुनावी घोषणा पत्र के संबंध में ओपी चौधरी ने कहा कि रायगढ़ के लिय बहुत ही महत्वाकांक्षी घोषणा पत्र स्थानीय स्तर पर मैने रायगढ़ का विकास पत्र जारी किया था। उसमें बहुत बड़े-बड़े महत्वाकांक्षी लक्ष्य हैं। सभी वर्गो के अलावा रायगढ़ को नई उंचाईयां तक पहुंचाने पूरे पांच सालों तक जी तोड़ मेहनत करेंगे और बहुत आगे तक जायंेगे। रायगढ़ जिले की चार विधानसभा सीट में से तीन में भाजपा के हार के संबंध में ओपी चौधरी ने कहा कि आने वाले दिनों में हम इस पर मंथन करेंगे और बड़े सुधार के साथ पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में काम करेंगे। इस बार के विधानसभा चुनाव में कांगे्रस के बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं के हार के संबंध में ओपी चौधरी ने कहा कि कांगे्रस पूरे पांच सालों तक छत्तीसगढ़ को लूटती रही, माफिया राज चलाते रहे, गांधी परिवार का एटीएम बनाकर छत्तीसगढ़ को रख दिये थे। इसीलिये जनता ने कांगे्रस को नकार दिया है। माफिया राज के सरकार भूपेश बघेल को अपनी सीट बचाने के लिये बड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है। मै अपनी इस जीत का पूरा श्रेय समस्त पार्टी कार्यकर्ता और रायगढ़ विधानसभा के तमाम जनता को देना चाहता हूं।
रायगढ़ जिले की चार विधानसभा सीट में जहां रायगढ़ विधानसभा भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी ने कांगे्रस प्रत्याशी प्रकाश नायक को ऐतिहासिक मतों से चुनाव हराया है। वहीं खरसिया के कांगे्रस प्रत्याशी उमेश नंदकुमार पटेल, धरमजयगढ़ से कांगे्रस प्रत्याशी लालजीत राठिया और लैलूंगा से कांगे्रस प्रत्याशी विद्यावती सिदार ने जीत दर्ज की।