Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

ट्रक से टकराकर ट्रेक्टर पलटी गाय के साथ एक व्यक्ति की मौत

NEWS 99 रायगढ़। शुक्रवार की दोपहर छड़ से भरी माजदा ट्रक और ट्रेक्टर के बीच टक्कर में ट्रेक्टर ट्राली सहित पलट गई। इस घटना में व्यक्ति सहित गाय की मौत हो गई है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार घरघोड़ा से 6 किमी दूर लैलूंगा रोड मुस्कुरा के पास ट्रेक्टर और छड़ से भरी माजदा ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हुई, भिड़ंत इतनी तेज थी कि ट्रेक्टर ट्राली सहित पलट गई अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर पलट गई। ट्रेक्टर ट्राली के पलटने से रास्ते मे गाय लेकर जा रहे व्यक्ति सहित गाय की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि ट्रेक्टर पानी वाली टैंकर और छड़ से भरी माजदा ट्रक की भिड़ंत के बाद ट्रेक्टर और पानी टैंकर पलट गई। ट्रेक्टर के मुंडी के नीचे गाय लेकर जा रहे ब्यक्ति के साथ गाय के दबने से मौत हो गई। घटना के बाद माजदा ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। घरघोड़ा थाना प्रभारी अमित तिवारी ने घायलों को मृतक के शव को घरघोड़ा हॉस्पिटल भेज दिया है। पुलिस ने मृतक का शव पंचनामा भरकर मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। वही ट्रक ड्राइवर की पता तलाश में जुट गई हैं।

थाना प्रभारी अमित तिवारी के मार्गदर्शन में 112 ने ट्रेक्टर के पलटने से 2 घायल एवम 1 मृत व्यक्ति को सीएचसी घरघोड़ा लाया गया । घायलों को समय पर उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुचाने में 112 में आर.701 दीपक भगत चालक जनार सिंह चैहान की भूमिका रही।

Popular Articles