Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

एसडीएम के आदेश पर चला प्रशासन का बुलडोजर, शमशान घाट की भूमि से हटाया गया अवैध कब्जा

NEWS 99 रायगढ़। स्थानीय प्रशासन द्वारा सोमवार को सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई। आला अधिकारी एवं अमले की मौजूदगी में बेजा कब्जा कर किए गए निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है।

बताया गया है कि इस जमीन का गोंड़, कंवर व यादव समाज के द्वारा शमशान घाट के रूप में किया जाता है। जिसके कारण इस अतिक्रमण को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। प्रकरण के जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि शासकीय भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण कार्य किया गया है। विधिवत सुनवाई के पश्चात इस मामले में एसडीएम डिगेश पटेल ने अवैध कब्जा हटाए जाने के आदेश दिए। जिसके बाद सीएमओ प्रभात शुक्ला दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और निर्माण को ढहा दिया गया।

इस मामले के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक 1 अप्रैल को धरमजयगढ़ सीएमओ नगर क्षेत्र के पतरापारा मोहल्ले में पहुंचे। उनकी उपस्थिति में अमले ने कार्रवाई करते हुए प्रताप नामक व्यक्ति द्वारा सरकारी जमीन पर बनाए गए स्ट्रक्चर को गिरा दिया। शमशान घाट की भूमि पर से अवैध कब्जा हटाए जाने की इस कार्रवाई के लिए स्थानीय निवासियों ने प्रशासन का आभार जताया है।

Popular Articles