Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

ओपी को विधायक बनायें उन्हें बड़ा आदमी बनाने की जिम्मेदारी हमारी : अमित शाह

News 99 रायगढ़। केन्द्रीय गृह मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज रायगढ़ में भाजपा के प्रदेश महामंत्री व पूर्व आईएएस अधिकारी ओपी चैधरी के पक्ष में रोड़ शो करते हुए ओपी चैधरी की जीत के लिये जनता का समर्थन मांगा। उनके रोड शो में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ सड़कों पर उमड़ी और जगह-जगह उनके उपर फूलों की बरसात करते हुए स्वागत भी किया गया। इससे पहले अमित शाह जशपुर जिला मुख्यालय व कुनकुरी विधानसभा में चुनाव प्रचार करने के बाद देर शाम रायगढ़ की कोड़ातराई हवाईपट्टी पर पहुंचे थे उसके बाद नगर निगम कार्यालय के सामने से रोड शो शुरू किया।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शाम पांच बजे करीब रायगढ़ पहुंचे उसके बाद नगर निगम कार्यालय के सामने से रथ पर सवार होकर जनता का अभिवादन करते हुए रोड शो शुरू किया। अमित शाह के रायगढ़ पहुंचते ही जनता में ऐसा उत्साह देखा गया कि उनके लिये पूरा शहर स्वागत में उमड़ पड़ा। इस दौरान रोड शो में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुली रथ से ओपी चैधरी का हाथ पकड़ जनता से अपील की है हमारे भाई को विधायक बनाना है। खुली जीप से जनता को संबोधित करते हुए  गृहमंत्री ने कहा कि घोटाले करने वाली कका भूपेश सरकार को उलटाना है। मैने देश भर में बहुत से घपले- घोटाले देखे लेकिन भूपेश सरकार ने गाय के गोबर तक में घोटाला कर दिया है, ऐसा किसी ने नही किया है। अमित शाह ने कहा कि ओपी चैधरी कलेक्टर की नौकरी छोड़कर जनता की सेवा करने राजनीति में आये हैं। आप एक बार ओपी चैधरी को विधायक बनाईये उसे बड़ा आदमी बनाने की जिम्मेदारी हमारी है। अमित शाह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बनाने के लिये 2024 में नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिये कमल के फूल छाप पर बंटन दबायें और भाजपा सरकार बनायें।

लंबे समय बाद ऐन दीपावली त्यौहार के एक दिन पहले अमित शाह ने रायगढ़ विधानसभा में ओपी चैधरी के लिये जिस प्रकार रोड शो के जरिये माहौल बनाया उससे लगने लगा है कि रायगढ़ सीट से ओपी चैधरी व भाजपा को बढ़त मिल सकती है। बहरहाल देखना यह है कि उनके रोड शो से मतदान में भी उत्साह बढ़ता है कि नही।

Popular Articles