Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

एश‍िया कप के लिए तैयार हो रही खिलाड़ियों की ‎लिस्ट ? जानिए वर्ल्‍डकप से पहले कब होंगे मैच…

नई दिल्ली। आईसीसी वन डे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के ‎लिए फाइनल टीम इं‎डिया का खाका तैयार ‎किया जा रहा है। हालां‎कि अभी यह तय नहीं है ‎कि ‎किसे टीम में जगह ‎मिलेगी, ले‎किन सूत्रों की माने तो रो‎हित शर्मा के हाथों जहां टीम की कमान होगी वहीं शुभमन और ‎विराट को ‎‎विशेष बल्लेबाजी के ‎लिए टीम में रखा जाएगा।

गौरतलब है ‎कि वर्ल्ड कप की शुरुआत में अब दो महीने का वक्त बचा हुआ है। वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारत में खेला जाना है। पहली बार ऐसा हो रहा है जब भारत अकेले ही वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है।

इस वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप का भी आयोजन होने जा रहा है, जिसके जरिए भारतीय टीम अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना चाहेगी। इस बार एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितंबर के दौरान पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाना है। एशिया कप को लेकर भी क्रिकेट फैन्स काफी उत्साहित हैं क्योंकि भारत-और पाकिस्तान की टीमें भी इस टूर्नामेंट में आमने-सामने होने वाली है। एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द हो सकता है।
गौरतलब है ‎कि एशिया कप में भाग लेने वाली सभी छह टीमों को अपने-अपने स्क्वॉड 15 अगस्त तक घोषित कर देने हैं। अजीत अगरकर की अगुवाई में राष्ट्रीय चयनकर्ता तो भारतीय टीम चुनेंगे ही, उससे पहले हम आपको बताते हैं कि कौन से वे खिलाड़ी रहने वाले हैं जिनके 15 सदस्यीय दल में जगह बनाने की संभावना है। बताया जा रहा है ‎कि भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी, वहीं शुभमन गिल और विराट कोहली स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल होंगे। श्रेयस अय्यर इंजरी के चलते एशिया कप के लिए शायद समय पर फिट नहीं हो पाएंगे, ऐसे में सूर्यकुमार यादव की भी टीम में एंट्री हो सकती है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल और ईशान किशन को स्क्वॉड में जगह मिलने की संभावना है।

सूत्रों की मानें तो केएल राहुल अब फिट हो चुके हैं और उन्होंने नेट्स में विकेटकीपिंग शुरू कर दी है। राहुल के फिट होने के चलते संजू सैमसन को निराशा हाथ लग सकती है। उधर उप-कप्तान हार्दिक पंड्या की भूमिका एशिया कप में काफी अहम होने वाली है। हार्दिक बल्ले से तो शानदार खेल दिखाना चाहेंगे ही, वहीं गेंदबाजी में भी भारतीय फैन्स को इस स्टार खिलाड़ी से दमदार खेल की उम्मीद रहेगी। रवींद्र जडेजा के साथ-साथ अक्षर पटेल को भी बतौर ऑलराउंडर भारतीय टीम में जगह मिल सकती है। अक्षर गेंद के साथ ही कई मौकों पर बल्ले से भी अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं। वहीं फास्ट बॉलिंग यूनिट में चार स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों को शामिल किया जा सकता है।

एशिया कप के लिए संभावित 15 सदस्यीय भारतीय टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल के नाम शा‎‎मिल हैं। गौरतलब है ‎कि एशिया कप में हमेशा ही भारतीय टीम का दबदबा रहा है। अब तक के इतिहास में एशिया कप के 15 सीजन हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018) खिताब जीता है। जबकि श्रीलंका दूसरे नंबर पर है, जो 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) चैम्पियन रही है। पाकिस्तान दो ही बार (2000, 2012) खिताब अपने नाम ‎किया।

एशिया कप का यह रहेगा शेड्यूल
30 अगस्त: पाकिस्तान ‎विरुद्घ नेपाल – मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश विरुद्घ श्रीलंका – कैंडी
2 सितंबर: भारत विरुद्घ पाकिस्तान – कैंडी
3 सितंबर: बांग्लादेश विरुद्घ अफगानिस्तान – लाहौर
4 सितंबर: भारत विरुद्घ नेपाल – कैंडी
5 सितंबर: श्रीलंका विरुद्घ अफगानिस्तान – लाहौर

सुपर-4 स्टेज का यह रहेगा शेड्यूल
6 सितंबर: ए1 विरुद्घ बी2 – लाहौर
9 सितंबर: बी1 विरुद्घ बी2 – कोलंबो
( श्रीलंका विरुद्घ बांग्लादेश हो सकता है)
10 सितंबर: ए1 विरुद्घ ए2 – कोलंबो
(भारत विरुद्घ पाकिस्तान हो सकता है)
12 सितंबर: ए2 विरुद्घ बी1 – कोलंबो
14 सितंबर: ए1 विरुद्घ बी1 – कोलंबो
15 सितंबर: ए2 विरुद्घ बी2 – कोलंबो
17 सितंबर: फाइनल – कोलंबो
महेश/ईएमएस 06 अगस्त 2023

Popular Articles