Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

लैलूंगा थाना प्रभारी ने वाहन चालकों को नशा ना करने और यातायात नियमों का पालन करने किया प्रेरित

NEWS  99 । जिले में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन पर नशा मुक्ति और यातायात जागरूकता को लेकर विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में लैलूंगा पुलिस की टीम द्वारा थानाक्षेत्र अंतर्गत एसकेए क्रेशर प्लांट, सोहनपुर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने भारी वाहन चालकों को इकट्ठा कर सड़क पर सही दिशा में वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, तेज गति में वाहन चलाने से बचने कहा गया और साइबर अपराधों की जानकारी दी गई। गौरतलब है कि थाना लैलूंगा लगातार ग्रामीण इलाकों में रहवासियों को नशा न करने जागरूक कर अवैध शराब ना बनाने व नशा के दुष्परिणाम बताए जा रहे हैं।

Popular Articles