Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

नवाचारी शिष्टाचार के लिए घरघोड़ा से कु.पवित्रा सिदार हुई सम्मानित

NEWS 99 रायगढ़। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर डाइट में   28 जनवरी को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे पूरे छत्तीसगढ़ राज्य से लगभग 120 शिक्षकों का सम्मान किया गया। इसमें कुछ चुनिंदा शिक्षकों ने अपने कार्यों का प्रदर्शन भी किया तथा प्रोजेक्टर में डिस्प्ले भी किया गया।

रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लॉक से कु.पवित्रा सिदार, रायगढ ब्लॉक से सुशीला साहू, खरसिया से भुनेश्वरी मंथन, लैलूंगा से नरेश कुमार गुप्ता, पुसौर से रूद्र शर्मा, धरमजयगढ़ से भास्कर पटेल, तमनार से सुभिता नायक को सम्मानित किया गया। रायगढ़ से आरती साहू को माता-उन्मुखी करण के लिए विशेष कार्य हेतु सम्मानित किया गया। सभी शिक्षकों को उनके विशिष्ट नवाचार के लिए प्रशस्ति पत्र मोमेंटो और पेन भेंट किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य परियोजना कार्यालय से सहायक संचालक डॉ.एम सुधीश डीओ हिमांशु भारती डीएस पटले, रायपुर डाइट से डॉ. एसके जैन एल के वर्मा डॉ.नवनीता सिंह उपस्थित रहे।

 

राज्य नवाचारी टीम ने बताया कि इसमें कई चरणों के बाद छत्तीसगढ़ राज्य समेत अन्य राज्यों के शिक्षकों का चयन किया गया। सर्वप्रथम इसके लिए गूगल फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए। देश भर से 700 से भी ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए थे, इसके पश्चात् ऑनलाइन साक्षात्कार लिया गया, उसके पश्चात् जिला टीम के प्रमाणित करण के बाद राज्य स्तरीय चयन सूची जारी की गई।

Popular Articles