Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

Kharsia News : विद्यार्थियों ने साइकिल रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक

Kharsia News  खरसिया। मतदाताओं को जागरूक करने हेतु कलेक्टर तारणप्रकाश सिन्हा के निर्देश पर खरसिया में विशाल साईकिल रैली निकाली गई, जो नगर के प्रमुख चौक चौराहों से होते हुए 4 किलोमीटर से अधिक की रही।
इस साइकिल रैली में लालबहादुर शास्त्री स्कूल गर्ल्स स्कूल, आत्मानंद विद्यालय, नेशनल कन्वेंट स्कूल, सैंट जॉन, हाईस्कूल तेलीकोट एवं वंदे मातरम स्कूल के छात्र-छात्रा सम्मिलित हुए। टाउन हॉल मैदान से प्रारंभ होकर यह रैली सुभाष चौक, अग्रसेन चौक होते हुए रायगढ़ चौक पहुंची। पश्चात आत्मानंद स्कूल में आकर समाप्त हुई।
रैली में सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी रोहित सिंह, डिप्टी कलेक्टर समीर बड़ा, तहसीलदार, शिवकुमार डनसेना, नायब तहसीलदार दिव्या वैद्य,  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हिमांशु साहू, राजस्व निरीक्षक तोता राम भारद्वाज, मध्यान्ह भोजन नोडल अधिकारी गुलाब कंवर, शिक्षिका सोनम साव एवं निशा साहू भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। वहीं आत्मानंद स्कूल में समापन के अवसर पर अपने उद्बोधन में सहायक निर्वाचन अधिकारी रोहित सिंह ने कहा कि सभी मतदाता पूर्ण जागरूकता तथा विवेक से मतदान अवश्य करें। कार्यक्रम का समापन स्वल्पाहार के साथ हुआ। Kharsia News

Popular Articles