नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में टीम की हार के बाद खिलाड़ियों को जमकर फटकारा है। कपिल ने कहा कि अगर अधिक पैसा आ जाता है तो आदमी घमंडी हो जाता है, यही खिलाड़ियों के साथ हो रहा है। पूर्व कप्तान ने खिलाड़ियो की गलतियां भी बतायीं।
दूसरे एकदिवसीय में ईशान किशन के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज रन नहीं बना पाया। इस मैच में टीम 200 रन भी नहीं बना पायी। कपिल ने कहा कि खिलाड़ी पैसे के घमंड में डूबे हैं।
कपिल ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘आपको किसी से राय लेने की जरूरत नहीं। मेरा मानना है कि एक अनुभवी व्यक्ति आपकी सहायता कर सकता है। कभी-कभी बहुत ज्यादा पैसा आता है तो अहंकार आ जाता है और वही हो रहा है। इन खिलाड़ियों को लगता है कि उन्हें सब कुछ पता है, यही अंतर है। मैं कहूंगा कि अभी बहुत सारे खिलाड़ी हैं जिन्हें मदद की जरूरत है। साथ ही पूछा कि जब सुनील गावस्कर हैं, तो आप उनसे बात क्यों नहीं कर सकते? उन्हें लगता है कि हम काफी अच्छे हैं।’ पूर्व कप्तान ने कहा, ‘इन खिलाड़ियों का मजबूत पक्ष ये है कि ये काफी आश्वत हैं पर कमजोर पक्ष ये है कि वे सोचते हैं कि उन्हें सब पता है।’