News 99 भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-3 से गंवा दी। वेस्टइंडीज ने रविवार को पांचवां और निर्णायक मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके और उन्होंने एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड बना डाला।
गिल 9 गेंदों में 9 रन बनाने के बाद तीसरे ओवर में स्पिनर अकील हुसैन का शिकार बने। सीरीज में यह चौथा मौका था, जब गिल ने सिंगल डिजिट स्कोर पर अपना विकेट खोया। उन्होंने वेस्टइंडीज के विरुद्ध पहले टी20 में 3, दूसरे मैच में 7 और तीसरा मुकाबले में 6 रन बनाए। उन्होंने चौथे टी20 में 77 रन की पारी खेली थी।
बता दें कि गिल एक टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में सबसे ज्यादा बार सिंगल डिजिट पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। वह केएल राहुल को पछाड़कर इस मामले में नंबर वन बने हैं। गिल वेस्टइंडीज सीरीज में जहां चार बार सिंगल डिजिट स्कोर पर पवेलियन तो वहीं राहुल साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में तीन मर्तबा दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके थे। गिल को खराब प्रदर्शन के कारण काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
पांचवें टी20 मुकाबले की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। यशस्वी जायसवाल (5) के रूप में भारत को पहला झटका लगा और उसके बाद गिल आउट हुए। सूर्यकुमार यादव ने 61 और तिलक वर्मा ने 27 रन का योगदान दिया। भारत ने 166 रन का टारगेट दिया। जवाब में वेस्टइंडीज ने 18 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर आसानी से जीत दर्ज कर ली। ब्रैंडन किंग (नाबाद 85) और निकोलस पूरन (47) का भारतीय गेंदबाजों को जमकर कूटा। भारत को पहली बार पांच मैचों की टी20 सीरीज में में हार झेलनी पड़ी है।