नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच महाघमासान का इंतजार सभी को बेसब्री से है. 2 सितंबर को रोमांचक मुकाबले में बारिश ने फैंस का दिल तोड़ दिया था. उस मुकाबले में रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक सभी फ्लॉप नजर आए थे.
लेकिन दो ऐसे बल्लेबाज आए जिन्होंने पाकिस्तान के पेस अटैक का डटकर सामना किया. उनमें से एक नाम ईशान किशन (Ishan Kishan) का भी था. लेकिन अब 10 सितंबर पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं.
अब जब पाकिस्तान सामने है तो ईशान किशन के स्पॉट को खतरे में बताया जा रहा है. ऐसा हम नहीं बल्कि पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का कहना है. उन्होंने साफ किया है कि 5 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए ईशान किशन के स्थान पर कोच केएल राहुल को प्राथमिकता देंगे.
राहुल के पास नंबर-5 पर अच्छे नंबर हैं- मोहम्मद कैफ
कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स पर इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा, ‘राहुल द्रविड़ को पता होगा कि राहुल और अय्यर मिडिल ऑर्डर की रीढ़ हैं और उन्हें खेल के समय की आवश्यकता होगी. ईशान ने वास्तव में अच्छा खेला और यह अच्छा है क्योंकि टीम में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है. हालांकि, अगर कोई इन-फॉर्म प्लेयर बाहर बैठता है, तो यह कोई समस्या नहीं है क्योंकि द्रविड़, केएल राहुल को नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहेंगे. क्योंकि उनके पास नंबर 5 पर अच्छे नंबर हैं. आप चाहेंगे कि उन्हें और अय्यर को खेलने का समय मिले और जब वे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच खेलें तो उनका फॉर्म वैसा ही हो.’
भारत के टॉप ऑर्डर के लिए सबसे बड़ी चुनौती पाकिस्तान के स्टार पेसर शाहीन अफरीदी होंगे. अफरीदी ने अपनी घातक गेंदबाजी का शिकार विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों को बनाया. जिसके बाद इंडियन टीम काफी दबाव में नजर आई थी. अब इन दोनों बल्लेबाजों को 10 सितंबर को अफरीदी के खिलाफ खेलने के लिए प्लान बनाना होगा.