रायगढ़। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का सदैव शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने का प्रयास रहा है।जिसके तहत नवमी कक्षा की पात्र बालिकाओं को शासन की योजना के तहत सायकल प्रदान किया जा रहा है। उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा सरिया विकासखंड के ग्राम पोरथ में हाई स्कूल शाला भवन के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि शिक्षा को बढ़ावा देने प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा आत्मानंद स्कूल खोले जा रहे है।जिस से ग्रामीण क्षेत्रों में भी बच्चो को बेहतर शिक्षा उपलब्ध हो सके।वही उन्होंने बताया कि मेरे जिला पंचायत सद्स्य के कार्यकाल दौरान मेरे द्वारा पोरथ के इस स्कूल की मांग रखी गई थी।जिसे पूरा किया गया।बीते चार वर्षो में शासन द्वारा जहा शिक्षको को समस्याओं पर कार्य किया गया।साथ ही जर्जर हो चुके स्कूलों में भी सुधार करवाया गया।वही उन्होंने स्कूली बच्चों से बेहतर अध्यन करते हुए माता पिता और गुरुजनों के सपनो को साकार करने अपील की गई।
पात्र हितग्राही छात्राओ को किया सायकल वितरण
गौरतलब हो कि आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ की गई।जहा अतिथियों के स्वागत सत्कार के लिए स्वागत गीत व नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति छात्राओ द्वारा दी गई।वही इस अवसर पर विधायक द्वारा शासन की योजना के तहत नवमी कक्षा की पात्र छात्राओ को सायकल वितरण किया गया।साथ ही स्कूल प्रांगण में पौधरोपण कर हरियाली को बढ़ावा देने प्रोत्साहित किया गया।